हल्द्वानी: नैनीताल एसएसपी पंकज भट्ट ने आज 30 जनवरी को बड़े स्तर पर पुलिस उपनिरीक्षक के ट्रांसफर किए हैं. जिला पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक नैनीताल एसएसपी पंकज भट्ट ने 15 पुलिस उपनिरीक्षक समेत कई थाना प्रभारियों का भी तबादला किया है.
बताया जा रहा है कि काफी समय से एक ही थाना-चौकियों में कई सब इंस्पेक्टर तैनात हैं, जिसको देखते हुए एसएसपी पंकज भट्ट ने इनका तबादला किया है. एसएसपी पंकज भट्ट ने चोरगलिया थाना प्रभारी हरेंद्र सिंह नेगी का तबादला करते हुए उनको वरिष्ठ उपनिरीक्षक बनाकर लालकुआं कोतवाली भेजा है. भगवान सिंह मेहर को पुलिस लाइन से चोरगलिया थाना प्रभारी बनाया गया है. एसएसपी ने सभी उप निरीक्षकों को अपने कार्यस्थल पर तुरंत कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए हैं.
पढ़ें- Health Department: स्वास्थ्य विभाग में बड़ा फेरबदल, स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय में संयुक्त निदेशक बनीं सुनीता चुफाल
इन अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर:
- उप निरीक्षक हरेंद्र सिंह नेगी थानाध्यक्ष चोरगलिया से वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना लालकुआं.
- उपनिरीक्षक भगवान सिंह महर पुलिस लाइन से थानाध्यक्ष चोरगलिया.
- उपनिरीक्षक बलवंत सिंह कंबोज वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना लालकुआं से एएनटीएफ.
- उप निरीक्षक भुवन सिंह राणा एफएफयू से थानाध्यक्ष खनस्यूं.
- उप निरीक्षक प्रेम विश्वकर्मा वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना रामनगर से एफएफयू.
- उपनिरीक्षक अनीस अहमद थाना रामनगर से वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना रामनगर.
- उप निरीक्षक कृपाल सिंह प्रभारी चौकी हल्दूचौड़ से प्रभारी रिपोर्टिंग पुलिस चौकी हेड़ाखान थाना काठगोदाम.
- उप निरीक्षक सोमेन्द्र सिंह थाना मुखानी से प्रभारी चौकी हल्दूचौड़.
- उप निरीक्षक विजय कुमार प्रभारी चौकी कोटाबाग से प्रभारी रिपोर्टिंग चौकी धानाचूली थाना मुक्तेश्वर.
- उप निरीक्षक रमेश चंद्र पंत थाना बेतालघाट से प्रभारी चौकी कोटाबाग.
- उप निरीक्षक गौरव जोशी पुलिस लाइन से थाना बेतालघाट.
- उप निरीक्षक विजय पाल सिंह प्रभारी चौकी ढेला से प्रभारी रिपोर्टिंग पुलिस चौकी.
- उप निरीक्षक विजय कुमार साइबर सेल हल्द्वानी से प्रभारी रिपोर्टिंग पुलिस चौकी धारी थाना मुक्तेश्वर.