हल्द्वानीः नैनीताल पुलिस ने ऑपरेशन मुक्ति के तहत ने भिक्षावृत्ति में लिप्त 98 बच्चों को चिन्हित किया है. जल्द ही इन बच्चों को भिक्षावृत्ति से मुक्त कर मुख्यधारा से जोड़ा जाएगा. साथ ही पुलिस विभाग की ओर से मुफ्त शिक्षा दी जाएगी.
दरअसल, नैनीताल पुलिस भिक्षावृत्ति में शामिल 98 बच्चों को चिन्हित और मुक्त कर उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने जा रही है. साथ ही उनकी शिक्षा-दीक्षा की जिम्मेदारी भी लेगी. जिसके तहत पुलिस, शिक्षा विभाग और अन्य निजी संस्थाओं से संपर्क कर चिन्हित बच्चों को अच्छे स्कूल में दाखिला दिलाएगी. सभी बच्चों को मुक्त शिक्षा के साथ-साथ उनके मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः लैंसडाउन घूमना है तो साथ लाएं कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट, तभी होटल में मिलेगा रूम
एसपी सिटी जगदीश चंद्र ने बताया कि ऑपरेशन मुक्ति के तहत सभी बच्चों को चिन्हित किया गया है. जिसके बाद अब इन बच्चों को उनके अच्छे भविष्य के लिए स्कूलों में दाखिले के साथ-साथ अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. इसे लेकर शिक्षा विभाग और सामाजिक संगठनों के साथ वार्ता की जा रही है. जल्द ही इन बच्चों को समाज के मुख्यधारा से जोड़ने का काम किया जाएगा. उन्होंने बताया कि ऑपरेशन मुक्ति के तहत पुलिस ने बेहतर काम करते हुए इन बच्चों को चिन्हित करने का काम किया है. जो आगे भी जारी रहेगा.