नैनीताल: भले ही इन दिनों पूरा देश कोरोना संक्रमण से जूझ रहा है और हर कोई एक-दूसरे की मदद करने को तेजी से आगे आ रहा है, लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं, जिसके पास खाने की तमाम व्यवस्था है. फिर भी फ्री खाने के चक्कर में लाइन में लगे हैं. ये बात हम यूं ही नहीं कह रहे, इसकी बानगी सरोवर नगरी नैनीताल में देखने को मिली.
मिली जानकारी के अनुसार, कुछ नेपाली मूल के लोग आज नैनीताल की मल्लीताल पुलिस को उस समय मिले, जब पुलिस के द्वारा राशन वितरित किया जा रहा था. इस दौरान मल्लीताल के कोतवाल अशोक कुमार को इनपर शक हुआ. उनके कहने पर पुलिस के एक जवान ने उसकी तलाशी ली. इस दौरान नेपाली मजदूर की जेब से पुलिस को करीब 40 हजार रुपए मिले.
पढ़े: देहरादून IIP बना रहा WHO के स्टैंडर्ड वाला हैंड सैनिटाइजर, जानिए कहां हो रहा सप्लाई
इसके बाद पुलिस टीम ने दूसरे शख्स की जेब टटोली. उसके जेब से 38 हजार का कैश मिला. इस घटनाक्रम के बाद पुलिस टीम दंग रह गई. इस तरह सभी के जेब से हजारों का कैश मिला. इसके बाद पुलिस टीम ने इन लोगों को हिदायत देकर छोड़ दिया.