हल्द्वानी: उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी है. कोरोना रोकथाम और इससे बचाव के मद्देनजर नैनीताल पुलिस अब बुजुर्गों की ओर अधिक ध्यान दे रही है. पुलिस की ओर से जनपद के जरूरतमंद सीनियर सिटीजनों का डाटा तैयार किया जा रहा है. जिसके माध्यम से अलग-अलग थाना चौकी के पुलिसकर्मी सीनियर सिटीजन को सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराने का काम कर रही है.
![nainital-police](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11681583_rrrr.jpg)
पढ़ें: धारचूला MLA हरीश धामी की बेटी का दून अस्पताल में कोरोना से निधन, CM ने जताया शोक
एसएसपी नैनीताल प्रीति प्रियदर्शिनी जिले के सभी थाना चौकी क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया है कि इस कोरोना महामारी के दौरान अपने-अपने क्षेत्र के सीनियर सिटीजनों के घर-घर जाकर सभी से संपर्क कर सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराई जाए.
![nainital-police](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11681583_ddddded.jpg)
उन्होंने सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जरूरतमंद और आवश्यकता अनुसार सीनियर सिटीजन को राशन दवाइयां, ऑक्सीजन, घरेलू गैस सिलेंडर, खाने-पीने की सामग्री के अलावा चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध कराई जाए. साथ ही पुलिस ने सीनियर सिटीजन के लिए मिशन सेवा के तहत हेल्पलाइन नंबर-05946221538 जारी किया है. सीनियर सिटीजन पुलिस द्वारा जारी इस नंबर 112 पर सूचित कर किसी भी तरह की सहायता ले सकते हैं.