नैनीताल: सरोवर नगरी में नए साल के मौके पर एक बार फिर बर्फबारी की उम्मीद जगी है. मौसम विभाग ने नैनीताल समेत आसपास के क्षेत्रों में बर्फबारी होने की उम्मीद जताई है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के बाद नैनीताल पहुंचे पर्यटक बेहद खुश नजर आ रहे हैं. पर्यटकों का कहना है कि अगर उनको नए साल पर बर्फबारी देखने का मौका मिला तो मानो सोने पर सुहागा होगा और उनका नैनीताल आना सफल हो जाएगा.
मौसम वैज्ञानिक नैनीताल में नए साल के मौके पर बर्फबारी की उम्मीद भी जाता रहे हैं. अगर इस बार नए साल पर बर्फबारी होती है तो 1997 के बाद आगामी 2020 में नैनीताल आने वाले पर्यटकों को नए साल पर बर्फबारी देखने का मौका मिलेगा. मौसम वैज्ञानिकों के अनुमान के बाद नैनीताल पहुंचे पर्यटकों के चेहरे खिल उठे हैं. साथ ही कारोबारी भी मौसम विभाग की इस घोषणा के बाद काफी खुश नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: लाहौल-स्पीति में माइनस 30 डिग्री तक लुढ़का पारा, जनजीवन अस्त-व्यस्त
स्थानीय लोगों ने बताया कि नैनीताल में 90 के दशक तक 25 दिसंबर से लेकर नए साल तक बर्फबारी और बारिश होती रहती थी. जिस का लुफ्त उठाने देश और विदेश से पर्यटक यहां आते थे, लेकिन ग्लोबल वॉर्मिंग के चलते बर्फबारी लगातार कम हो रही है. जिससे नए साल का जश्न मनाने के लिए नैनीताल आने वाले पर्यटकों को बर्फबारी का लुफ्त नहीं मिल पा रहा हैं. लेकिन इस बार पर्यटकों को यह मौका मिल सकता है.