नैनीताल: शहर के जाने-माने होटल मनु महारानी से लॉकडाउन के दौरान निकाले गए 33 कर्मचारियों ने अब क्रमिक अनशन शुरू कर दिया है. कर्मचारियों का कहना है कि होटल प्रबंधन ने उन्हें कोरोना महामारी और लॉकडाउन के दौरान काम से निकाला था, लेकिन प्रबंधन ने आश्वासन दिया ता कि जब होटल खुलेगा तो कर्मचारियों को पुनः वापस काम पर रखा जाएगा. अब होटल खुलने के बावजूद भी प्रबंधन कर्मचारियों को पुनः काम पर नहीं रख रहा है. जिसकी वजह से हमारे सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है.
ये भी पढ़ें: आइए देवभूमि के छोटे अमरनाथ, यहां बर्फ से बना है शिवलिंग
होटल कर्मचारियों ने कई बार होटल प्रबंधन से काम पर वापस रखने के लिए गुहार लगाई, लेकिन होटल प्रबंधन ने उनकी मांग पर विचार नहीं किया. कई दिनों तक होटल परिसर में सभी कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन किया, लेकिन उसके बावजूद भी किसी कर्मचारियों को काम पर वापस नहीं रखा गया. अब मजबूरन कर्मचारियों को क्रमिक अनशन करना पड़ रहा है. इस क्रमिक अनशन में होटल कर्मचारियों के साथ-साथ उनके परिवार के सदस्य भी मौजूद हैं.
होटल कर्मचारियों द्वारा किए जा रहे क्रमिक अनशन की खबर पर नैनीताल नगर पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी भी धरना स्थल पर पहुंचे और कर्मचारियों का समर्थन करते हुए उनकी मांग को पूरा करने के लिए होटल प्रबंधन से वार्ता करने की बात कही.