नैनीताल: हाई कोर्ट ने सिविल जज सीनियर डिवीजन के चार जजों का ट्रांसफर किया है. साथ ही चारों जजों को तत्काल नए तैनाती वाले स्थानों पर पदभार ग्रहण करने के निर्देश दिए हैं.
हाईकोर्ट रजिस्ट्रार जनरल की ओर से जारी ट्रांसफर आदेशानुसार उधमसिंह नगर के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट विवेक श्रीवास्तव को सिविल जज सीनियर डिवीजन बागेश्वर किया गया है.
ये भी पढ़ें: रिजर्व फॉरेस्ट भूमि पर चिदानंद के अतिक्रमण का मामला, याचिकाकर्ता ने मांगी मौका मुआयना की अनुमति
जबकि सिविल जज सीनियर डिवीजन बागेश्वर ज्योति बाला को इसी पद पर हल्द्वानी भेजा गया है. हल्द्वानी की सिविल जज सीनियर डिवीजन पायल सिंह को इसी पद पर काशीपुर भेजा गया है. वहीं, काशीपुर के सिविल जज सीनियर डिवीजन सुधीर तोमर को ऊधम सिंह नगर का मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बनाया गया है.