ETV Bharat / state

दुष्कर्म मामला: NSUI पूर्व जिलाध्यक्ष की अग्रिम जमानत याचिका खारिज, पीड़िता को पिस्टल लेकर डराता था आरोपी - nsui former district president rape case

नैनीताल हाईकोर्ट (Nainital High Court) में एनएसयूआई के पूर्व जिलाध्यक्ष (NSUI former district president rape case) द्वारा दुष्कर्म मामले में दाखिल की गई अग्रिम जमानत की याचिका को निरस्त कर दिया है. आज सुनवाई के दौरान पीड़िता की तरफ से कोर्ट को अवगत कराया गया कि अभियुक्त की पूर्व में गिरफ्तारी पर रोक लगी थी. उसके बाद भी वह पीड़िता को डराया धमकाया करता रहा.

nainital
नैनीताल हाईकोर्ट
author img

By

Published : Jul 22, 2022, 1:04 PM IST

Updated : Jul 22, 2022, 1:52 PM IST

नैनीताल: हाईकोर्ट (Nainital High Court) ने एनएसयूआई के पूर्व जिलाध्यक्ष (NSUI former district president rape case) तरुण साह पर दुष्कर्म करने के मामले में अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई की. मामले को सुनने के बाद न्यायमूर्ति रविंद्र मैठाणी की एकलपीठ ने पूर्व जिलाध्यक्ष की अग्रिम जमानत प्रार्थना पत्र को निरस्त कर दिया है. आज सुनवाई के दौरान पीड़िता की तरफ से कोर्ट को बताया गया कि आरोपी की पूर्व में गिरफ्तारी पर रोक लगी थी, उसके बाद वो पीड़िता को डराया धमकाया करता रहा. अभियुक्त ने अपनी गिरफ्तारी रोकने के आदेश का गलत इस्तेमाल किया है.

क्या है पूरा मामला: पीड़िता की ओर से कोर्ट में कहा गया कि, अभियुक्त का परिवार राजनीतिक पार्टी से संबंध रखता है. वो बार-बार पीड़िता को थाने में बुलाकर केस वापस लेने का दवाब बनाता रहा. उसने पीड़िता के साथ कई बार संबंध बनाए. जब उसने मना किया तो उसका मानसिक और शारीरिक शोषण करना शुरू कर दिया. पुलिस द्वारा पीड़िता का मुकदमा दर्ज नहीं किया गया. एसएसपी को शिकायत करने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया. इसमें पुलिस की घोर लापरवाही भी रही है. पीड़िता ने बताया कि, आरोपी के पास पिस्टल है, उसको लेकर अक्सर अभियुक्त अपने साथियों के साथ उसका पीछा करने व घर जाकर धमकी देता रहा.
पढ़ें- दुष्कर्म मामला: NSUI पूर्व जिलाध्यक्ष को राहत नहीं, संबंध के लिए दवाब बनाने वाला SHO सस्पेंड, HC में पीड़िता ने खोली थी पोल

इससे पहले, मंगलवार (19 जुलाई) को हुई सुनवाई में पीड़िता की ओर से कोर्ट को बताया गया था कि उसने डीजीपी अशोक कुमार को 13 पेज का शिकायती पत्र भेजा था, जिसमें उसने बताया था कि बीती 26 अप्रैल को वह एनएसयूआई के पूर्व जिलाध्यक्ष के खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत लेकर तत्कालीन मुखानी एसएचओ के पास गई थी. वहां उसकी कोई मदद तो नहीं हुई बल्कि साह पर कार्रवाई करने के लिए एसएचओ दीपक बिष्ट ने उससे जबरन संबंध बनाने को कहा और साथ ही ₹5 लाख रुपये भी मांगे. इस खुलासे के बाद कोर्ट ने पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी थी.

इसके अलगे दिन बुधवार (20 जुलाई) को एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट की ओर से इस मामले की जांच के लिए तैनात सीओ रामनगर बलजीत सिंह भाकुनी ने कोर्ट को अवगत कराया कि जांच में एसएचओ के खिलाफ प्रथम दृष्टया आरोप सही पाए गए, जिसके बाद उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 534 और 506 के तहत बीते मंगलवार रात करीब 8:45 बजे मुकदमा दर्ज कर दिया था. मुकदमे की कार्रवाई के बाद थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया गया है.

रेप का केस नहीं: वहीं, अभियुक्त की तरफ से कहा गया कि यह रेप का केस नहीं है. पीड़िता व अभियुक्त एक दूसरे की 2018 से जानते हैं. अब जाकर पीड़िता ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. इनके बीच जो संबंध बने आपसी रजामंदी से हुए, इसलिए यह रेप का केस नहीं है. अभियुक्त को इसमें गलत नीयत से फंसाया जा रहा है.

महिला ने बच्चे को दिया जन्म: मामले के अनुसार 2013-2014 में एनएसयूआई नैनीताल जिलाध्यक्ष रह चुके तरुण साह के खिलाफ एक महिला ने मुखानी थाना पुलिस को तहरीर देकर कहा था कि तरुण साह ने 2018 में उससे अवैध संबंध बनाए. उसके पति की बीमारी का फायदा उठाकर आरोपी ने उसके साथ जबरदस्ती की. वह उसके घर आकर अवैध संबंध बनाता था. लोक-लाज का हवाला देकर उसे चुप कराता रहा और बार-बार धमकी देकर शारीरिक शोषण करता रहा. 2019 में महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया, महिला के अनुसार वह बच्चा भी तरुण साह का है.

नैनीताल: हाईकोर्ट (Nainital High Court) ने एनएसयूआई के पूर्व जिलाध्यक्ष (NSUI former district president rape case) तरुण साह पर दुष्कर्म करने के मामले में अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई की. मामले को सुनने के बाद न्यायमूर्ति रविंद्र मैठाणी की एकलपीठ ने पूर्व जिलाध्यक्ष की अग्रिम जमानत प्रार्थना पत्र को निरस्त कर दिया है. आज सुनवाई के दौरान पीड़िता की तरफ से कोर्ट को बताया गया कि आरोपी की पूर्व में गिरफ्तारी पर रोक लगी थी, उसके बाद वो पीड़िता को डराया धमकाया करता रहा. अभियुक्त ने अपनी गिरफ्तारी रोकने के आदेश का गलत इस्तेमाल किया है.

क्या है पूरा मामला: पीड़िता की ओर से कोर्ट में कहा गया कि, अभियुक्त का परिवार राजनीतिक पार्टी से संबंध रखता है. वो बार-बार पीड़िता को थाने में बुलाकर केस वापस लेने का दवाब बनाता रहा. उसने पीड़िता के साथ कई बार संबंध बनाए. जब उसने मना किया तो उसका मानसिक और शारीरिक शोषण करना शुरू कर दिया. पुलिस द्वारा पीड़िता का मुकदमा दर्ज नहीं किया गया. एसएसपी को शिकायत करने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया. इसमें पुलिस की घोर लापरवाही भी रही है. पीड़िता ने बताया कि, आरोपी के पास पिस्टल है, उसको लेकर अक्सर अभियुक्त अपने साथियों के साथ उसका पीछा करने व घर जाकर धमकी देता रहा.
पढ़ें- दुष्कर्म मामला: NSUI पूर्व जिलाध्यक्ष को राहत नहीं, संबंध के लिए दवाब बनाने वाला SHO सस्पेंड, HC में पीड़िता ने खोली थी पोल

इससे पहले, मंगलवार (19 जुलाई) को हुई सुनवाई में पीड़िता की ओर से कोर्ट को बताया गया था कि उसने डीजीपी अशोक कुमार को 13 पेज का शिकायती पत्र भेजा था, जिसमें उसने बताया था कि बीती 26 अप्रैल को वह एनएसयूआई के पूर्व जिलाध्यक्ष के खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत लेकर तत्कालीन मुखानी एसएचओ के पास गई थी. वहां उसकी कोई मदद तो नहीं हुई बल्कि साह पर कार्रवाई करने के लिए एसएचओ दीपक बिष्ट ने उससे जबरन संबंध बनाने को कहा और साथ ही ₹5 लाख रुपये भी मांगे. इस खुलासे के बाद कोर्ट ने पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी थी.

इसके अलगे दिन बुधवार (20 जुलाई) को एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट की ओर से इस मामले की जांच के लिए तैनात सीओ रामनगर बलजीत सिंह भाकुनी ने कोर्ट को अवगत कराया कि जांच में एसएचओ के खिलाफ प्रथम दृष्टया आरोप सही पाए गए, जिसके बाद उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 534 और 506 के तहत बीते मंगलवार रात करीब 8:45 बजे मुकदमा दर्ज कर दिया था. मुकदमे की कार्रवाई के बाद थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया गया है.

रेप का केस नहीं: वहीं, अभियुक्त की तरफ से कहा गया कि यह रेप का केस नहीं है. पीड़िता व अभियुक्त एक दूसरे की 2018 से जानते हैं. अब जाकर पीड़िता ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. इनके बीच जो संबंध बने आपसी रजामंदी से हुए, इसलिए यह रेप का केस नहीं है. अभियुक्त को इसमें गलत नीयत से फंसाया जा रहा है.

महिला ने बच्चे को दिया जन्म: मामले के अनुसार 2013-2014 में एनएसयूआई नैनीताल जिलाध्यक्ष रह चुके तरुण साह के खिलाफ एक महिला ने मुखानी थाना पुलिस को तहरीर देकर कहा था कि तरुण साह ने 2018 में उससे अवैध संबंध बनाए. उसके पति की बीमारी का फायदा उठाकर आरोपी ने उसके साथ जबरदस्ती की. वह उसके घर आकर अवैध संबंध बनाता था. लोक-लाज का हवाला देकर उसे चुप कराता रहा और बार-बार धमकी देकर शारीरिक शोषण करता रहा. 2019 में महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया, महिला के अनुसार वह बच्चा भी तरुण साह का है.

Last Updated : Jul 22, 2022, 1:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.