नैनीताल: हाईकोर्ट कर्मचारी प्रकाश जोशी का शव अपने ही घर में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला. उनके पड़ोसियों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रकाश के शव को कब्जे में लेकर नैनीताल के बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
घटना के बाद मल्लीताल कोतवाली के एसएसआई नितिन बहुगुणा ने बताया कि प्रथम दृष्टया प्रकाश की मौत वजह फांसी बताई जा रही है. जिस वक्त प्रकाश ने आत्महत्या की, उस वक्त प्रकाश घर में अकेला था. उसकी पत्नी अपने मायके गई हुई थी, जबकि उसकी मां और भाई नैनीताल के ही स्प्रिंग डेल क्षेत्र में किराए के घर पर रहते हैं.
पढ़ें- दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का उत्तराखंड दौरा कल, फ्री बिजली होगा मुद्दा
वहीं, घटना के बाद पुलिस ने प्रकाश के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमॉर्टम को भेज दिया है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता लग सकेगा.