नैनीतालः देश और उत्तराखंड में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मद्देनजर नैनीताल हाईकोर्ट को 2 मई तक बंद कर दिया गया है. हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल धनंजय चतुर्वेदी ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए ये जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि संक्रमण को देखते हुए भारत सरकार और राज्य सरकार द्वारा जारी स्वास्थ्य दिशा निर्देशों और वादियों की सुरक्षा को देखते हुए 26 अप्रैल से 30 अप्रैल तक हाईकोर्ट को बंद किया गया है.
एक और 2 मई को शनिवार और रविवार के चलते हाईकोर्ट बंद रहेगा. सरकार के दिशा-निर्देश के मुताबिक हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने सभी अधिवक्ताओं, अधिकारी व कर्मचारियों को सरकार के आदेशों का पालन करने के निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ेंः स्थगित हुई हेमकुंड साहिब यात्रा, 10 मई को नहीं खुलेंगे कपाट
हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल धनंजय चतुर्वेदी के द्वारा जारी नोटिफिकेशन में बताया गया है कि 2 मई तक हाईकोर्ट का रजिस्ट्री ऑफिस (कॉपी सेशन ऑफिस) भी बंद रहेगा. हालांकि इस दौरान अति आवश्यक मामलों की सुनवाई के लिए याचिकाकर्ता जनरल रजिस्ट्रार को अपनी याचिका ई-मेल hcuk.institutionsection@gmail.com के द्वारा भेज सकते हैं. जिसके बाद रजिस्ट्रार जनरल याचिका को मुख्य न्यायाधीश के पास भेजेंगे, ताकि सुनवाई के लिए स्पेशल जजों की बेंच का गठन हो सके.