नैनीताल: सरोवर नगरी मोमबत्ती के क्षेत्र में भी अपनी अलग पहचान के लिए जाना जाता है. यहां पर इनदिनों हाथों से ही खूबसूरत और रंग बिरंगी मोमबत्तियां तैयार की जा रही हैं. जो विभिन्न मौकों पर घरों को रोशन कर रही है. इतना ही नहीं ये रोशनी कई घरों को रोजगार से भी जोड़ रही है. दीपावली आते ही नैनीताल में मोमबत्ती का कारोबार बढ़ने लगा है. यहां पर दीपावली के लिए खास मोमबत्तियां विभिन्न प्रकार और आकार में बनाई जा रही हैं. जिसकी बाजारों में खूब रौनक है. साथ ही लोग इन मोमबत्तियों की जमकर खरीदारी कर अपने घरों को ले जा रहे हैं. यहां की मोमबत्तियां देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अपनी अलग छाप छोड़ रही हैं.
नैनीताल के गिने-चुने मोमबत्ती उद्योग में महिलाएं अपने हाथों के हुनर से इन शानदार मोमबत्तियों को बनाने में जुटी हैं. छोटे से घर में कुटीर उद्योग के रूप में मोमबत्तियां बनाकर ये महिलाएं अपने परिवार का भरण पोषण कर रही हैं. यहां पर मोमबत्ती बनाने के लिए वैक्स को पिघलाकर उसमें चमकीले रंगों को मिलाया जाता है. जिसमें से कुछ मोमबत्तियां गिलास और दूसरे सांचों में वैक्स भर कर बनाई जाती हैं.
कुछ विशेष प्रकार की मोमबत्तियों को महिलाएं खुद अपने हाथों से बनाती हैं. इन मोमबत्तियों की खासियत ये है कि इन्हें तैयार करने में किसी प्रकार की मशीन का प्रयोग नहीं होता है. इस कारोबार से कई लोग जुड़े हुए हैं. वहीं, इस बार मोमबत्तियों के कारोबार से जुड़े लोगों को उम्मीद है कि दीपावली में मोमबत्ती का कारोबार बढ़ेगा और इन लघु उद्योगों में जुड़े हुए लोगों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.
पढ़ें: कुमाऊं में धनतेरस पर बिकीं 400 कार, 3 हजार दोपहिया वाहन, 320 करोड़ का हुआ कारोबार
पर्यटकों का कहना है कि उपहार देने के लिए नैनीताल की मोमबत्तियां सबसे उपयुक्त हो सकती हैं. मोमबत्ती कारोबारियों का कहना है कि दीपावली के मौके पर देशभर के विभिन्न शहरों से उनके पास मोमबत्ती के आर्डर आ रहे हैं. जिस वजह से उनका कारोबार इन दिनों अच्छा चल रहा है.