ETV Bharat / state

बारिश ने बरपाया कहर, नैनीताल जिले को करीब 1 करोड़ का नुकसान

नैनीताल जिले में बारिश ने जमकर कहर बरपाया है. अब तक आपदा से जनपद में एक करोड़ से अधिक का नुकसान हो चुका है. वहीं कई आंतरिक मार्ग भी बंद हैं, जिससे लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

haldwani
हल्द्वानी में बारिश ने बरपाया कहर.
author img

By

Published : Aug 20, 2020, 2:06 PM IST

हल्द्वानी: लगातार हो रही बरसात के चलते नैनीताल जनपद में भारी नुकसान पहुंचा है. नुकसान का सबसे ज्यादा असर पहाड़ी इलाकों में देखा गया है. भारी बारिश से जहां विद्युत विभाग सिंचाई विभाग को करीब एक करोड़ के आसपास का नुकसान पहुंचा है. वहीं अभी भी कई आंतरिक सड़के बंद हैं, जिसे पीडब्ल्यूडी और प्रशासन खोलने में जुटा हुआ है. वहीं जिलाधिकारी ने नुकसान के आकलन के निर्देश जारी किए हैं.

हल्द्वानी में बारिश ने बरपाया कहर.

पढ़ें- मसूरी-देहरादून मार्ग पर भूस्खलन ने बढ़ाई परेशानी, SDM मनीष कुमार करेंगे बैठक

जिलाधिकारी सविन बंसल का कहना है कि मॉनसून के दौरान हुए नुकसान के आकलन के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है. बरसात के चलते विद्युत विभाग और सिंचाई विभाग को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा है. उन्होंने बताया कि अभी तक करीब एक करोड़ के आसपास के नुकसान का आकलन किया जा चुका है. आशंका जताई जा रही है कि नुकसान का आकलन और बढ़ सकता है. उन्होंने कहा कि अभी बरसात जारी है. विभागीय अधिकारियों को निर्देश किया गया है कि बरसात से हुए नुकसान का आकलन किया जाए और आपदा प्रबंधन की मदद से नुकसान की भरपाई की जाए.

डीएम ने बताया कि बरसात के चलते काश्तकारों को भी काफी नुकसान पहुंचा है. किसानों की जमीन कट चुकी है. ऐसे में उनके लिए मुआवजे की कार्रवाई भी की जा रही है. उन्होंने बताया कि बरसात और आपदा से जिले में कोई बड़ा नुकसान नहीं पहुंचा है. जनपद के पहाड़ी इलाकों के कई आंतरिक मार्ग लैंडस्लाइड के चलते बंद हैं. जिनको खोलने के लिए पीडब्ल्यूडी और प्रशासन को निर्देशित किया जा चुका है. जल्द ही मार्ग सुचारू हो जाएंगे.

हल्द्वानी: लगातार हो रही बरसात के चलते नैनीताल जनपद में भारी नुकसान पहुंचा है. नुकसान का सबसे ज्यादा असर पहाड़ी इलाकों में देखा गया है. भारी बारिश से जहां विद्युत विभाग सिंचाई विभाग को करीब एक करोड़ के आसपास का नुकसान पहुंचा है. वहीं अभी भी कई आंतरिक सड़के बंद हैं, जिसे पीडब्ल्यूडी और प्रशासन खोलने में जुटा हुआ है. वहीं जिलाधिकारी ने नुकसान के आकलन के निर्देश जारी किए हैं.

हल्द्वानी में बारिश ने बरपाया कहर.

पढ़ें- मसूरी-देहरादून मार्ग पर भूस्खलन ने बढ़ाई परेशानी, SDM मनीष कुमार करेंगे बैठक

जिलाधिकारी सविन बंसल का कहना है कि मॉनसून के दौरान हुए नुकसान के आकलन के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है. बरसात के चलते विद्युत विभाग और सिंचाई विभाग को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा है. उन्होंने बताया कि अभी तक करीब एक करोड़ के आसपास के नुकसान का आकलन किया जा चुका है. आशंका जताई जा रही है कि नुकसान का आकलन और बढ़ सकता है. उन्होंने कहा कि अभी बरसात जारी है. विभागीय अधिकारियों को निर्देश किया गया है कि बरसात से हुए नुकसान का आकलन किया जाए और आपदा प्रबंधन की मदद से नुकसान की भरपाई की जाए.

डीएम ने बताया कि बरसात के चलते काश्तकारों को भी काफी नुकसान पहुंचा है. किसानों की जमीन कट चुकी है. ऐसे में उनके लिए मुआवजे की कार्रवाई भी की जा रही है. उन्होंने बताया कि बरसात और आपदा से जिले में कोई बड़ा नुकसान नहीं पहुंचा है. जनपद के पहाड़ी इलाकों के कई आंतरिक मार्ग लैंडस्लाइड के चलते बंद हैं. जिनको खोलने के लिए पीडब्ल्यूडी और प्रशासन को निर्देशित किया जा चुका है. जल्द ही मार्ग सुचारू हो जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.