हल्द्वानी: जनपद को भारत सरकार के कृषि मंत्रालय द्वारा किसान सम्मान निधि योजना में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया है. भारत सरकार की ओर से दिल्ली में आयोजित सम्मान समारोह में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने नैनीताल जनपद के मुख्य कृषि अधिकारी धनपत राम को पुरस्कार भेंट किया. पुरस्कार के लिए पांच राज्यों से 15 जिलों को चुना गया था, जिसमें नैनीताल जनपद भी शामिल था.
नैनीताल जनपद के मुख्य कृषि अधिकारी धनपत राम ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को सफल बनाने और किसान शिकायत निवारण के लिए पूर्वोत्तर राज्यों और पहाड़ी क्षेत्र की श्रेणी में 2020-21 में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर नैनीताल जनपद कृषि विभाग को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. उन्होंने बताया कि कार्यान्वयन के साथ-साथ किसानों के आधार प्रमाणीकरण लाभ पात्र किसानों की समस्याओं को निवारण करते हुए नैनीताल जनपद में शत-प्रतिशत किसानों को इसका लाभ मिला है.
पढ़ें: आईएफएस संजीव चतुर्वेदी के आवेदन को खारिज करने के मामले में HC सख्त, मांगा जवाब
मुख्य कृषि अधिकारी धनपत राम ने बताया कि उनको खातों और आधार में नाम में संशोधन के लिये शिकायतें मिलीं, उनका जवाबी पोस्ट कार्ड के माध्यम से संशोधित सूचना प्राप्त कर शिकायत का त्वरित निवारण किया गया, जिसके आधार पर राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता जनपद का चयन किया गया है.