ETV Bharat / state

उत्तराखंड: कोरोना संक्रमण में टॉप पर नैनीताल, DM से जानिए प्रशासन की तैयारी - डीएम सविन बंसल

जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया कि जनपद में अब तक ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 8626 प्रवासी पहुंचे हैं. जिन्हें ग्रामीण क्षेत्रों में ही होम अथवा संस्थागत क्वारंटाइन किया गया हैै.

nainital
nainital
author img

By

Published : May 27, 2020, 6:26 PM IST

हल्द्वानी: 136 कोरोना संक्रमित मरीजों के साथ 13 जिलों में नैनीताल टॉप पर है. जिले में कोरोना वायरस का खतरा इसलिए भी ज्यादा है क्योंकि कुमाऊं क्षेत्र का प्रवेश द्वार होने की वजह से बाहरी राज्यों से आ रहे प्रवासियों की रेलगाड़ी यहीं आकर रुकती है. लिहाजा यहां थर्मल स्क्रीनिंग और रेंडम सेंपलिंग होने के बाद प्रवासियों को उनके गृह जनपद भेजा जाता है. ऐसे में कोरोना की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रशासन ने व्यापक रूप से कार्य योजना तैयार कर मॉनिटरिंग करना शुरू कर दिया है.

जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया कि जनपद में अब तक ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 8626 प्रवासी पहुंचे हैं. जिन्हें ग्रामीण क्षेत्रों में ही होम अथवा संस्थागत क्वारंटाइन किया गया हैै. उन्होने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में 6057 प्रवासी होम क्वारंटाइन व 2569 संस्थागत क्वारंटाइन किये गये हैं. विकासखण्ड धारी के 41 ग्राम सभाओं में 251 प्रवासी पहुंचे हैं. जिनमें से 166 प्रवासियों को होम क्वारंटाइन व 85 को संस्थागत क्वारंटाइन किया गया हैै.

इसी तरह रामनगर के 53 ग्राम पंचायतों मे 1564 प्रवासी पहुंचे. जिनमें से 1439 को होम क्वारंटाइन व 125 को संस्थागत क्वारंटाइन किया गया हैै. हल्द्वानी ब्लॉक के 60 ग्राम पंचायतों में 1385 प्रवासी आये. जिनमें से 1265 को होम तथा 120 प्रवासियों को संस्थागत क्वारंटाइन किया गया. बेतालघाट ब्लॉक के 75 ग्राम पंचायतों में 2087 प्रवासियों मे से 1150 को होम व 937 को संस्थागत क्वारंटाइन किया गया है. ओखलकांडा ब्लॉक के 75 ग्राम पंचायतों में 1054 प्रवासियों में से 566 को होम व 488 प्रवासी संस्थागत क्वारंटाइन किया गया.

पढ़े: कोरोना का असर: कैंची धाम में इस बार नहीं लगेगा मेला, ये है मंदिर की महत्ता

इसी तरह रामगढ़ ब्लॉक के 59 ग्राम पंचायतों में पहुचे 786 प्रवासियों में से 382 को होम व 404 को संस्थागत क्वारंटाइन किया गया. कोटाबाग ब्लॉक में 56 ग्राम पंचायतों में 1051 प्रवासियों में से 699 होम व 352 संस्थागत क्वारंटाइन हैं. इसके अलावा भीमताल ब्लॉक के 60 ग्राम पंचायतों में पहुंचे 699 प्रवासियों में से 556 होम व 143 प्रवासियों को संस्थागत क्वारंटाइन किया गया है.

जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में होम व संस्थागत क्वारंटाइन व्यक्तियों के स्वास्थ्य परीक्षण, स्कैनिंग, सर्विलांस व होम क्वारंटाइन पर पैनी नजर रखी जा रही है. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की आइडीएसपी टीमों के साथ ही वीआरटी व सीआरटी टीम लगाई गई है, जो अपने-अपने क्षेत्रों में नियमित भ्रमण कर क्वारंटाइन प्रवासियों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण कर रही है.

हल्द्वानी: 136 कोरोना संक्रमित मरीजों के साथ 13 जिलों में नैनीताल टॉप पर है. जिले में कोरोना वायरस का खतरा इसलिए भी ज्यादा है क्योंकि कुमाऊं क्षेत्र का प्रवेश द्वार होने की वजह से बाहरी राज्यों से आ रहे प्रवासियों की रेलगाड़ी यहीं आकर रुकती है. लिहाजा यहां थर्मल स्क्रीनिंग और रेंडम सेंपलिंग होने के बाद प्रवासियों को उनके गृह जनपद भेजा जाता है. ऐसे में कोरोना की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रशासन ने व्यापक रूप से कार्य योजना तैयार कर मॉनिटरिंग करना शुरू कर दिया है.

जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया कि जनपद में अब तक ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 8626 प्रवासी पहुंचे हैं. जिन्हें ग्रामीण क्षेत्रों में ही होम अथवा संस्थागत क्वारंटाइन किया गया हैै. उन्होने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में 6057 प्रवासी होम क्वारंटाइन व 2569 संस्थागत क्वारंटाइन किये गये हैं. विकासखण्ड धारी के 41 ग्राम सभाओं में 251 प्रवासी पहुंचे हैं. जिनमें से 166 प्रवासियों को होम क्वारंटाइन व 85 को संस्थागत क्वारंटाइन किया गया हैै.

इसी तरह रामनगर के 53 ग्राम पंचायतों मे 1564 प्रवासी पहुंचे. जिनमें से 1439 को होम क्वारंटाइन व 125 को संस्थागत क्वारंटाइन किया गया हैै. हल्द्वानी ब्लॉक के 60 ग्राम पंचायतों में 1385 प्रवासी आये. जिनमें से 1265 को होम तथा 120 प्रवासियों को संस्थागत क्वारंटाइन किया गया. बेतालघाट ब्लॉक के 75 ग्राम पंचायतों में 2087 प्रवासियों मे से 1150 को होम व 937 को संस्थागत क्वारंटाइन किया गया है. ओखलकांडा ब्लॉक के 75 ग्राम पंचायतों में 1054 प्रवासियों में से 566 को होम व 488 प्रवासी संस्थागत क्वारंटाइन किया गया.

पढ़े: कोरोना का असर: कैंची धाम में इस बार नहीं लगेगा मेला, ये है मंदिर की महत्ता

इसी तरह रामगढ़ ब्लॉक के 59 ग्राम पंचायतों में पहुचे 786 प्रवासियों में से 382 को होम व 404 को संस्थागत क्वारंटाइन किया गया. कोटाबाग ब्लॉक में 56 ग्राम पंचायतों में 1051 प्रवासियों में से 699 होम व 352 संस्थागत क्वारंटाइन हैं. इसके अलावा भीमताल ब्लॉक के 60 ग्राम पंचायतों में पहुंचे 699 प्रवासियों में से 556 होम व 143 प्रवासियों को संस्थागत क्वारंटाइन किया गया है.

जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में होम व संस्थागत क्वारंटाइन व्यक्तियों के स्वास्थ्य परीक्षण, स्कैनिंग, सर्विलांस व होम क्वारंटाइन पर पैनी नजर रखी जा रही है. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की आइडीएसपी टीमों के साथ ही वीआरटी व सीआरटी टीम लगाई गई है, जो अपने-अपने क्षेत्रों में नियमित भ्रमण कर क्वारंटाइन प्रवासियों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.