ETV Bharat / state

नैनीताल बैंक ने इस साल अर्जित किया 28 करोड़ 93 लाख का शुद्ध लाभ, शुरू की ये योजनाएं - loan facility of nainital bank

अब लोगों को बैंक खाता खुलवाने के लिए बैंकों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. नैनीताल डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक ने अपनी 100वीं वर्षगांठ पर ग्राहकों को सुविधा देने के उद्देश्य से नैनीताल बैंक ने यह योजना शुरू की है. इसके साथ ही बैंक लोन की सुविधा भी दे रही है.

Nainital
नैनीताल
author img

By

Published : Oct 1, 2022, 3:16 PM IST

नैनीताल: नैनीताल डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक में खाता खुलवाने के के लिए अब लोगों को बैंक के चक्कर नहीं लगाने होंगे. बैंक ने अपने 100वें स्थापना दिवस के मौके पर ग्राहकों को सुविधा देने के उद्देश्य से नैनीताल बैंक ने एक योजना शुरू की है. योजना के तहत अब नैनीताल बैंक के प्रतिनिधि घर आकर खाता खोलेंगे. साथ ही लोन की सुविधा भी देंगे.

बैंक प्रबंध निदेशक ने बताया कि बैंक कर्मी अब घर जा जाकर ग्राहकों के खाते खोले जाएंगे. इसके साथ ही बैंक की सुविधा का लाभ भी घर पर दिया जाएगा. नैनीताल बैंक प्रधान कार्यालय में बैंक की 100वीं वार्षिक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में बैंक के प्रबंध निदेक निखिल मोहन ने बैंक का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया. इस दौरान मनमोहन ने बताया कि बैंक को इस वर्ष 28 करोड़ 93 लाख रुपए का वार्षिक लाभ हुआ है.

नैनीताल बैंक ने इस साल अर्जित किया 28 करोड़ का शुद्ध लाभ.

उन्होंने बताया कि बताया कि बैंक ने इस वित्तीय वर्ष में 11 करोड़ 698 का व्यवसाय किया. जिसमें कुल जमा राशियां 7,486 करोड़ एवं ऋण राशियां 4,212 करोड़ शामिल हैं. पिछले वित्त वर्ष के अंत में बैंक का ऋण-जमा अनुपात बढ़कर 56 प्रतिशत से अधिक हो गया. बैंक नें इस वर्ष में 28 करोड़ 93 लाख का शुद्ध लाभ अर्जित किया है, जो कि पिछले वर्ष के शुद्ध लाभ के अपेक्षा में 1 करोड़ 26 लाख है. बैंक का प्रति कर्मचारी व्यवसाय बढ़कर रुपये 13.58 करोड़ के स्तर तक पहुंच गया.

निखिल मोहन ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में नैनीताल बैंक देश के 5 राज्यों में 10 नई बैंक शाखाएं खोलने जा रहा हैं. 10 बैंक खुलने के बाद नैनीताल बैंक की 165 शाखा हो जाएगी. इसके अलावा नैनीताल बैंक में सीबीएस सिस्टम शुरू कर दिया गया है, जिसके शुरू होने से बैंक का ग्राहक देश के किसी भी कोने से लेनदेन कर सकता है. आने वाले समय में प्रबंधन हाईटेक होने जा रहा है. मोबाइल बैंकिंग समेत अन्य सुविधा उपलब्ध करेगा.
पढ़ें- Ankita Bhandari Case: चश्मदीद ने बताया पुलकित ने दबाया था अंकिता का मुंह, फिर क्या हुआ सुनिए

बैंक को लाभ पहुंचाने ने लिए बैंक में नैनी चैम्प, नैनी सैलरी, नैनी उत्कृष्ट आकर्षक बचत योजनाएं प्रारम्भ की गयी हैं. बैंक ने कार ऋण को 8.65%, भवन ऋण को 7.95% एवं गोल्ड लोन को 8.15% की न्यूनतम ब्याज दरों पर ऋण उपलब्ध कराना प्रारम्भ कर दिया है. बैंक के निदेशक बिनीता साह, संजय मुदलियार, मनोज शर्मा, यूसी नाहटा, रविन्द्र सिंह नेगी, नीलम दामोधरण मौजूद रहे.

नैनीताल: नैनीताल डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक में खाता खुलवाने के के लिए अब लोगों को बैंक के चक्कर नहीं लगाने होंगे. बैंक ने अपने 100वें स्थापना दिवस के मौके पर ग्राहकों को सुविधा देने के उद्देश्य से नैनीताल बैंक ने एक योजना शुरू की है. योजना के तहत अब नैनीताल बैंक के प्रतिनिधि घर आकर खाता खोलेंगे. साथ ही लोन की सुविधा भी देंगे.

बैंक प्रबंध निदेशक ने बताया कि बैंक कर्मी अब घर जा जाकर ग्राहकों के खाते खोले जाएंगे. इसके साथ ही बैंक की सुविधा का लाभ भी घर पर दिया जाएगा. नैनीताल बैंक प्रधान कार्यालय में बैंक की 100वीं वार्षिक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में बैंक के प्रबंध निदेक निखिल मोहन ने बैंक का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया. इस दौरान मनमोहन ने बताया कि बैंक को इस वर्ष 28 करोड़ 93 लाख रुपए का वार्षिक लाभ हुआ है.

नैनीताल बैंक ने इस साल अर्जित किया 28 करोड़ का शुद्ध लाभ.

उन्होंने बताया कि बताया कि बैंक ने इस वित्तीय वर्ष में 11 करोड़ 698 का व्यवसाय किया. जिसमें कुल जमा राशियां 7,486 करोड़ एवं ऋण राशियां 4,212 करोड़ शामिल हैं. पिछले वित्त वर्ष के अंत में बैंक का ऋण-जमा अनुपात बढ़कर 56 प्रतिशत से अधिक हो गया. बैंक नें इस वर्ष में 28 करोड़ 93 लाख का शुद्ध लाभ अर्जित किया है, जो कि पिछले वर्ष के शुद्ध लाभ के अपेक्षा में 1 करोड़ 26 लाख है. बैंक का प्रति कर्मचारी व्यवसाय बढ़कर रुपये 13.58 करोड़ के स्तर तक पहुंच गया.

निखिल मोहन ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में नैनीताल बैंक देश के 5 राज्यों में 10 नई बैंक शाखाएं खोलने जा रहा हैं. 10 बैंक खुलने के बाद नैनीताल बैंक की 165 शाखा हो जाएगी. इसके अलावा नैनीताल बैंक में सीबीएस सिस्टम शुरू कर दिया गया है, जिसके शुरू होने से बैंक का ग्राहक देश के किसी भी कोने से लेनदेन कर सकता है. आने वाले समय में प्रबंधन हाईटेक होने जा रहा है. मोबाइल बैंकिंग समेत अन्य सुविधा उपलब्ध करेगा.
पढ़ें- Ankita Bhandari Case: चश्मदीद ने बताया पुलकित ने दबाया था अंकिता का मुंह, फिर क्या हुआ सुनिए

बैंक को लाभ पहुंचाने ने लिए बैंक में नैनी चैम्प, नैनी सैलरी, नैनी उत्कृष्ट आकर्षक बचत योजनाएं प्रारम्भ की गयी हैं. बैंक ने कार ऋण को 8.65%, भवन ऋण को 7.95% एवं गोल्ड लोन को 8.15% की न्यूनतम ब्याज दरों पर ऋण उपलब्ध कराना प्रारम्भ कर दिया है. बैंक के निदेशक बिनीता साह, संजय मुदलियार, मनोज शर्मा, यूसी नाहटा, रविन्द्र सिंह नेगी, नीलम दामोधरण मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.