नैनीताल/खटीमा: पर्यटकों के लिए नैनीताल एक बार फिर से तैयार हो गया है. होटल कारोबारी और जिला प्रशासन थर्टी फर्स्ट नाइट को लेकर पूरी तरह से तैयार हैं. पर्यटकों के लिए इस बार खास तैयारी है. वहीं, नैनीताल शहर में जाम से बचने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. जिला प्रशासन ने दोपहिया वाहनों को शहर से बाहर ही रोकने का प्लान बनाया है.
सरोवर नगरी नैनीताल कोरोना काल के दो साल बाद एक बार फिर से पर्यटकों की आमद से गुलजार हो चली है. नए साल के जश्न को मनाने नैनीताल आ रहे पर्यटकों के स्वागत के लिए होटल कारोबारी भी तैयार नजर आ रहे हैं. होटल कारोबारियों ने नैनीताल को दुल्हन की तरह सजाया है, ताकि पर्यटक साल 2022 को अलविदा कहकर 2023 का भव्य रूप से स्वागत कर सकें.
होटल एसोसिएशन ने शहर की मॉल रोड में सभी स्थानों पर विभिन्न सेल्फी प्वाइंट और आकर्षक पर्यटक स्थल डेवलप किये हैं, जहां पर पर्यटक मस्ती कर रहे हैं. इसके अलावा विभिन्न स्थानों पर म्यूजिक सिस्टम लगाए गए हैं. नैनीताल के अधिकांश होटल 80 फीसदी तक बुक हैं, जिससे होटल कारोबारियों के चेहरे खिले हैं.
दोपहिया वाहन की नोएंट्री: नैनीताल के डीएम धीरज सिंह अग्रवाल ने बताया कि शहर की सभी कार पार्किंग 70% तक फुल होने के बाद नैनीताल आने वाले पर्यटकों को शहर के रूसी बाईपास और काठगोदाम समेत अन्य क्षेत्रों में रोका जाएगा और पर्यटकों को शटल सेवा के माध्यम से नैनीताल भेजा जाएगा, जिलाधिकारी ने बताया कि आज रात को दोपहिया वाहनों से नैनीताल आने वाले यात्रियों पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा.
ये भी पढ़ें- अभिनेता अनुपम खेर और अनिल कपूर ने लिया ऋषभ का हालचाल, पंत की हुई प्लास्टिक सर्जरी
खटीमा में पीएसी तैनात: उधम सिंह नगर जनपद की पुलिस ने खटीमा में नव वर्ष पर हुड़दंगियों पर लगाम कसने की तैयारी कर ली है. यूपी सीमा पर स्थित 17 मील पुलिस चौकी पर पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है. पुलिस द्वारा शहर में रोजाना शाम को होटलों को चेक किया जा रहा है. उच्चाधिकारियों द्वारा नववर्ष में हुडदंग करने वालों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए गए हैं.
सीओ वीर सिंह ने बताया कि नववर्ष पर पुलिस ने सुरक्षा का पूरा मैप तैयार कर लिया है. जिले से अतिरिक्त पुलिस फोर्स के साथ ही पीएससी भी मंगाई है. नववर्ष पर सरकार द्वारा 24 घंटे रेस्टोरेंट और व्यवसायिक प्रतिष्ठान खोले जाने की घोषणा करने के बाद पुलिस द्वारा शहर में भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों में गश्त की जा रही है. साथ ही पुलिस द्वारा लगातार होटलों और ढाबों पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.