हल्द्वानीः नैनीताल शहर उत्तराखंड का पहला ऐसा शहर बनने जा रहा है. जहां स्थानीय लोगों के साथ-साथ यहां आने वाले पर्यटकों को जल संस्थान ISO 9001 प्रमाणित वाटर सप्लाई (ISO 9001 Certified Water Supply) देगा. नैनीताल जल संस्थान (Nainital WATER CORPORATION) अपने कार्यालय के साथ-साथ यहां के जल संस्थान प्लांट को ISO 9001 प्रमाणित (Nainital Jal Sansthan Plant ISO 9001 Certified) कराने जा रहा है.
अधीक्षण अभियंता जल संस्थान विशाल कुमार सक्सेना ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय मानकों पर प्रदेश में नैनीताल शहर मात्र ऐसा शहर होने जा रहा है, जहां का जल संस्थान का वाटर सप्लाई पूरी तरह से ISO 9001 प्रमाणित होगा. उन्होंने कहा कि ISO 9001 इंटरनेशनल मानक है जिसको पूरा किया जाना है. इस प्रक्रिया के लिए जल संस्थान रजिस्ट्रेशन कराने जा रहा है. उन्होंने कहा कि नैनीताल शहर के वाटर सप्लाई को पूरी तरह से आईएसओ प्रमाणित युक्त किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि नैनीताल शहर की पेयजल सप्लाई की प्रक्रिया अत्याधुनिक प्रक्रिया से की जाती है. जिससे कि लोगों को स्वच्छ पानी उपलब्ध हो सके. इसके दृष्टिगत 10 एमएलडी का आरओ भी लगा हुआ है. जिससे शहर के लोगों को स्वच्छ पानी उपलब्ध होगा. उन्होंने कहा कि इस पूरी प्रक्रिया के लिए एक निजी कंपनी को अधिग्रहण किया गया है. एक माह के भीतर में यह सभी प्रक्रिया पूरी कर ISO 9001 प्रमाण पत्र के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया कर दी जाएगी.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में लॉन्च हुआ प्रोजेक्ट री-हैब, हाथियों के आतंक से ग्रामीणों को ऐसे मिलेगा छुटकारा
ISO 9001 को अंतर्राष्ट्रीय मानक के रूप में परिभाषित किया गया है. जो गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली (QMS) के लिए आवश्यकताओं को निर्दिष्ट करता है. संगठन ग्राहकों और नियामक आवश्यकताओं को पूरा करने वाले उत्पादों और सेवाओं को लगातार प्रदान करने की क्षमता प्रदर्शित करने के लिए मानक का उपयोग करते हैं. यह आईएसओ 9000 श्रृंखला में सबसे लोकप्रिय मानक है और श्रृंखला में एकमात्र मानक है जिसे संगठन प्रमाणित कर सकते हैं.
ISO 9001:2015 क्या है?: आईएसओ (International Organization for Standardization) 9001 को पहली बार 1987 में अंतरराष्ट्रीय मानकीकरण संगठन (आईएसओ) द्वारा प्रकाशित किया गया था जो 160 से अधिक देशों के राष्ट्रीय मानक निकायों से बनी एक अंतरराष्ट्रीय एजेंसी है. आईएसओ 9001 का वर्तमान संस्करण सितंबर 2015 में जारी किया गया था जो गुणवत्ता को प्रमाणित करता है.