नैनीताल: जिले के सौड़ गांव के रहने वाले एक जवान की लंबी बीमारी के बाद चंडीगढ़ के आर्मी अस्पताल में मौत हो गई. वह सेना में कार्यरत थे. मौत की सूचना के बाद उनके घर में कोहराम मचा हुआ है.
मिली जानकारी के अनुसार, सेना में तैनात नैनीताल के रहने वाले जवान कृपाल सिंह बिष्ट की आज चंडीगढ़ में मौत हो गई. कृपाल लंबे समय से बीमार चल रहे थे. उनका चंडीगढ़ के एक अस्पताल में उपचार चल रहा था. कृपाल 2005 में सेना में भर्ती हुए थे. कृपाल के दोस्त व उनके गांव सौड़ के बीडीसी मेंबर पंकज ने बताया कि रविवार देर रात कृपाल के पार्थिव शरीर को गांव में लाया जाएगा.
पढ़े: उत्तराखंड में मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग अनिवार्य, उल्लंघन पर होगा जुर्माना और मुकदमा दर्ज
पंकज ने बताया कि रविवार को ही सैन्य सम्मान के साथ अंत्येष्टि की जाएगी. कृपाल के छोटे भाई भी भारतीय सेना में तैनात हैं, जो इन दिनों दक्षिणी अफ्रीका के कांगो में ड्यूटी पर गए हुए हैं. कृपाल के पिता गांव में ही राशन की दुकान चलाते हैं, जबकि माता और कृपाल की पत्नी गृहणी हैं.