नैनीताल: नैनीताल की सबसे ऊंची पहाड़ी नैनी पिक में एक बार फिर बड़ा भूस्खलन हुआ है. जिससे लोगों में दहशत का माहौल है. नैनीताल में लगातार जनवरी माह से नैनी पीक पहाड़ी दरक रही है. नैनीताल की रीढ़ की हड्डी माने जाने वाली पहाड़ी नैनी पीक में बड़ा भूस्खलन हुआ है. जिससे स्थानीय लोगों में डर का माहौल बना हुआ है. जिस पहाड़ी से भूस्खलन हो रहा है, उसके ठीक नीचे घनी आबादी है और हजारों की संख्या में मकान बने हुए हैं.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में बढ़ी कोरोना मरीजों की 'रफ्तार', सरकार के लिए चुनौती
स्थानीय लोगों के मुताबिक नैनी पीक की पहाड़ी में 1880 में एक बड़ा भूस्खलन हुआ था. जिसमें करीब 180 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी. इसी वजह से स्थानीय लोग खौफजदा हैं.
बिना बारिश के हुए भूस्खलन से स्थानीय लोगों की चिंता बढ़ गई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि बरसात से पहले इस पहाड़ी में भूस्खलन होने लगा है तो बरसात के दौरान स्थिति भयावह हो सकती है. लिहाजा सरकार को जल्द से जल्द इस पहाड़ी का उपचार करना चाहिए ताकि स्थानीय लोग सुरक्षित रह सकें.