हल्द्वानी: कोरोना वायरस को रोकने के लिए हल्द्वानी नगर निगम बड़े स्तर पर काम कर रहा है. शहर की साफ-सफाई की व्यवस्था बनाए रखने के साथ-साथ सैनिटाइज करने का काम भी किया जा रहा है. शहर के 60 वार्डों को सैनिटाइज करने के लिए 60 टैंकरों के जरिए हर वार्ड में छिड़काव किया जा रहा है.
कोरोना महामारी से लड़ने के लिए लोगों को जागरुक करने का काम भी किया जा रहा है. वहीं, लोग भी अपनी जिम्मेदारी समझते हुए बेवजह अपने घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान भी रखा जा रहा है.
पढ़ें: हल्द्वानी: पुलिस प्रशासन सख्त, बिना जरूरत बाहर निकलने वालों पर बरसाई लाठियां
नगर निगम मेयर जोगेंद्र रौतेला ने बताया कि कोरोना संक्रमण रोकने के लिए नगर निगम प्रशासन पहले से ही शहर की साफ-सफाई व्यवस्था को दुरुस्त कर रहा है. कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए शहर के सभी 60 वार्डों को सैनिटाइज किया जा रहा है. मेयर ने बताया कि हल्द्वानी के एमबी इंटर कॉलेज के मैदान में सभी सैनिटाइज टैंकरों को रखा गया है.
मेयर जोगिंदर रौतेला ने बताया कि महामारी से लड़ने के लिए नगर निगम प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. नगर निगम के पास शहर को सैनिटाइज और साफ-सफाई करने के लिए सभी व्यवस्था उपलब्ध हैं. उन्होंने बताया कि 350 छिड़काव गन मशीन भी उपलब्ध हैं, जिसके माध्यम से जगह-जगह छिड़काव किया जा रहा है.