नैनीतालः नगर पालिका में छाए वित्तीय संकट और राज्य सरकार की ओर से की जा रही उपेक्षा के विरोध में पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी आज से भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं. उन्होंने सरकार पर उपेक्षा का आरोप लगाया है.
पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार नैनीताल नगर पालिका की उपेक्षा कर रही है और बीते एक साल से पालिका को किसी भी प्रकार का बजट अवमुक्त नहीं किया है. जिस वजह से पालिका के कर्मचारियों के सामने वित्तीय संकट खड़ा हो गया है. पालिका अपने कर्मचारियों को वेतन देने समेत रिटायर्ड हुए कर्मचारियों की पेंशन देने में असमर्थ है.
ये भी पढ़ेंः IPL गर्ल तान्या पुरोहित की अध्यापिका ने साझा की पुरानी यादें, युवतियों के लिए बताया प्रेरणा स्रोत
पालिकाध्यक्ष नेगी का कहना है कि बजट अवमुक्त करवाने को लेकर वो कई बार पत्राचार कर चुके हैं, लेकिन आज तक उनकी किसी भी पत्र का जवाब नहीं दिया गया है. जिस वजह से उन्हें मजबूरन भूख हड़ताल पर बैठना पड़ा है. जब से उन्होंने पालिका अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया था, उसके बाद से उनकी ओर से अब तक रिटायर्ड कर्मचारी को करीब 3 करोड़ रुपये की ग्रेजुएटी और पेंशन अवमुक्त कर दिया गया है.
अब उनके पास कोई फंड नहीं बचा है. जिससे वह पालिका कर्मचारियों को वेतन नहीं पा रहे हैं. लिहाजा, राज्य सरकार जल्द से जल्द बजट अवमुक्त करें. जिससे पालिका अपने कर्मचारियों को वेतन व अन्य भत्ते दे सकें.