हल्द्वानी: शहर में सीएनजी गैस पंप स्टेशन का निर्माण कार्य इसी महीने शुरू होने जा रहा है. नगर निगम हल्द्वानी द्वारा संचालित होने वाला सीएनजी गैस पंप के लिए इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के साथ सभी कागजी कार्रवाई पूरी हो चुकी हैं और जल्द सीएनजी गैस पंप लगाया जाएगा. यही नहीं इस पंप पर सीएनजी गैस के साथ-साथ डीजल और पेट्रोल भी उपलब्ध होगा.
हल्द्वानी के नगर आयुक्त चंद्र सिंह मर्तोलिया ने बताया कि नगर निगम की बोर्ड में बैठक में बरेली रोड स्थित नगर निगम आयुक्त के आवास के बगल के भूमि पर सीएनजी पंप की स्थापित किया जाएगा. जिसका संचालन नगर निगम द्वारा किया जाएगा. उन्होंने बताया कि नगर निगम की बोर्ड बैठक में पेट्रोल पंप लगाने पर सहमति बनी थी. जिसके बाद इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन से वार्ता कर पंप लगाया जाएगा है. उन्होंने बताया कि पेट्रोल पंप पर सीएनजी गैस के अलावा डीजल और पेट्रोल भी मिलेगा.
पढ़ेंः रुड़की विधायक द्वारा किए गए अतिक्रमण पर HC सख्त, अवैध निर्माण ध्वस्त करने का आदेश
उन्होंने बताया कि सीएनजी पंप लगने से शहर में सीएनजी वाहन सड़कों पर दौड़ सकेंगे, जिससे शहर का पर्यावरण स्वच्छ होगा. उन्होंने बताया कि इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन से पूरी कागजी करवाई हो चुकी है और अगले माह पेट्रोल पंप की काम शुरू हो जाएगा. उन्होंने बताया कि शहर के अधिकतर ऑटो और कारों में घरेलू गैस का इस्तेमाल किया जाता है. जिसके चलते गैस की कालाबाजारी भी बढ़ती है, ऐसे में सीएनजी पंप लगने से गैस की कालाबाजारी भी रुकेगी.