नैनीताल: उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा और पहाड़ी क्षेत्र में साइकिलिंग को बढ़ावा देने और नए साइकिल ट्रैक खोजने के लिए इन दिनों उत्तराखंड में पर्यटन विभाग, साइकिलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया और साइकिल फेडरेशन ऑफ उत्तराखंड के तत्वाधान में MTB हिमालयन साइकिलिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें 9 देश प्रतिभाग कर रहे हैं.
पढ़ें- देवभूमि में हनुमान जी का ये मंदिर है बेहद खास, 2025 तक हो चुकी है भंडारे की एडवांस बुकिंग
प्रतियोगिता का शुभारंभ साइकिलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के संयुक्त सचिव ओंकार सिंह ने किया. नैनीताल से शुरू हुई यह प्रतियोगिता 7 दिनों तक चलेगी. उत्तराखंड के 8 पहाड़ी जिले होते हुए 564 किलोमीटर का रास्ता तय कर मसूरी पहुंचेगी. मसूरी में ही इस प्रतियोगिता का समापन किया होगा. जिसके बाद आठवें दिन देहरादून में प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार वितरण करा जाएगा.
नैनीताल से शुरू हुई प्रतियोगिता में पहले दिन प्रतिभागी 125 किलोमीटर की दूरी तय कर अल्मोड़ा पहुंचेंगे, जिसके बाद हर रोज 90 किलोमीटर की दूरी तय कर अपने अलग-अलग स्थानों पर पहुंचेंगे. इस प्रतियोगिता में जर्मनी, इंडोनेशिया, मलेशिया, सिंगापुर, ईरान, श्रीलंका और नेपाल समेत 9 देशों के खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं.