हल्द्वानी: तराई भाबर की जनता की प्यास बुझाने और सिंचाई के लिए बनाए जाने वाले जमरानी बांध के निर्माण में बजट और विस्थापन अड़ंगा लगा रहा है. ऐसे में नैनीताल सांसद अजय भट्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है.
सांसद अजय भट्ट के मुताबिक, जिस तेजी से जमरानी बांध का निर्माण होना चाहिए था, उस तेजी से काम नहीं चल रहा है. यही नहीं वहां के लोगों को विस्थापन में भी देरी हो रही है. जब तक बांध क्षेत्र के लोगों का विस्थापित नहीं किया जाता. तब तक बांध का निर्माण संभव नहीं है. ऐसे में वहां के लोगों को जल्द से जल्द उचित जगह पर विस्थापित किया जाए. जिससे बांध का काम शुरू हो सके.
ये भी पढ़ें : हल्द्वानी के पार्कों में बनेगा ओपन जिम, बड़ों के साथ बच्चे भी होंगे फिट
अजय भट्ट ने कहा कि आधुनिक संसाधन होते हुए भी बिना विस्थापन के बांध का काम आगे नहीं बढ़ पाएगा, जो चिंता का विषय है. सांसद अजय भट्ट के मुताबिक एडीबी की टीम को भी जमरानी आना था. लेकिन कोविड की वजह से वह टीम भी नहीं आ पायी. लेकिन बांध के लिहाज से सारी स्वीकृति मिल चुकी है. आर्थिक हालातों को देखते हुए उन्होंने पीएम मोदी और जल संसाधन मंत्री को भी पत्र लिखा है. उन्होंने कहा कि उम्मीद की जा रही है की जल्द ही बांध का काम तेजी से आगे बढ़ेगा.