हल्द्वानी: नैनीताल से बीजेपी सांसद अजय भट्ट ने गुरुवार को शीतकालीन सत्र में उत्तराखंड में जंगली जानवरों की वजह से बर्बाद हो रही फसल का मुद्दा उठाया. भट्ट ने सदन में जंगली जानवरों के आतंक से निजात दिलाने के लिए राष्ट्रीय कृषि नीति के तहत कोई ठोस व्यवस्था लाने की मांग की है.
भट्ट ने सदन में कहा कि केंद्र सरकार ने उत्तराखंड के किसानों को जितना दिया है, उतना मिल रहा है. केंद्र सरकार की ओर से उत्तराखंड को जैविक खेती के लिए 1500 करोड़ का पैकेज दिया है. जिससे उत्तराखंड में जैविक खेती के क्षेत्र में काम किया जा रहा है. लेकिन उत्तराखंड में आए दिन जंगली जानवर, बंदर, सूअर और हाथी किसानों को फसल बर्बाद कर रहे है. जिससे पहाड़ के किसानों को काफी नुकसान हो रहा है. इन परिस्थितियों में पहाड़ के किसान का खेती से मोह भंग हो रहा है.
पढ़ें- पर्यटकों की गाड़ी पर हाथियों के झुंड ने किया हमला, वीडियो VIRAL
अजय भट्ट ने सदन के माध्यम से केंद्र सरकार के मांग की है कि जंगली जानवर से निजात दिलाने के लिए राष्ट्रीय कृषि नीति के तहत कोई ठोस व्यवस्था की जाए. ताकि, उत्तराखंड के लोगों के जंगली जानवरों से निजात मिल सके.
भट्ट ने सदन को बताया कि प्रधानमंत्री सिंचाई योजना के अंतर्गत उत्तराखंड को दी जाने वाली किस्त रुकी हुई है, जिसे जारी किया जाए. साथ ही उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय कृषि विकास योजना में पहले 84 करोड़ रुपए मिलता था लेकिन अब उसमें 21 करोड़ मिल रहा है. ऐसे में उन्होंने केंद्रीय कृषि मंत्री से गुहार लगाई कि राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत और बजट प्रदेश को दिया जाए.