हल्द्वानी: विजयादशमी के अवसर पर हल्द्वानी पहुंचे नैनीताल सांसद अजय भट्ट ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विजयदशमी असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक है. ऐसे में प्रभु राम के आदर्शों और उनके बताए मार्गों पर ही हम सबको चलना चाहिए. वहीं ज्वालापुर के विधायक सुरेश राठौर द्वारा दिए गए विवादित बयान पर उन्होंने विधायक का बचाव किया है.
दरअसल, उत्तराखंड के ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक सुरेश मुस्लिम बहुल इलाके की तुलना पाकिस्तान से करते हुए टोटल पाकिस्तान बताया है. जिसके बाद से विपक्ष सरकार पर हमलावर हो गया है. सुरेश राठौर के इस बयान के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने उनका बचाव करते हुए कहा कि सुरेश राठौर को बयान को तोड़ मरोड़ कर दिखाया गया है.
पढ़ें- 'कलयुगी रावण' की नई चाल, अब राम को नहीं, पर्यावरण को पहुंचा रहा नुकसान
उन्होंने कहा कि इस मामले में उन्होंने सुरेश राठौर से बात की है. इस तरह के कोई भी विवादित बयान उनके द्वारा नहीं दिया गया है. उन्होंने कहा कि विधायक सुरेश राठौर कर्मठ और अच्छे विधायक हैं. ऐसे में उनकी छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है.