हल्द्वानी: कुमाऊं में सबसे बड़ी छात्र संख्या वाले एमबीपीजी कॉलेज में इस बार स्नातक प्रथम वर्ष में सीटें नहीं बढ़ाए जाने से दो हजार से अधिक छात्र प्रवेश से वंचित रह जाएंगे. ऐसे में छात्रों ने अब प्रवेश खोलने और सीटें बढ़ाने की मांग को लेकर आंदोलन करने की चेतावनी दी है. छात्रों ने इस संबंध में प्राचार्य को ज्ञापन भी सौंपा.
बताया जा रहा है कि कॉलेज प्रशासन ने इस बार ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया शुरू की थी. लेकिन छात्र संघ ने ऑफलाइन प्रवेश खोलने की मांग उठाई थी. ऐसे में भारी संख्या में छात्र प्रवेश से वंचित होने के बाद अब छात्र संघ ने आंदोलन करने का मन बनाया है. जिसके बाद कॉलेज प्रशासन की नींद उड़ी हुई है. पिछले सत्र में भी सीटें बढ़ाए जाने को लेकर छात्रों ने जमकर आंदोलन किया था. जिसके बाद 20 प्रतिशत सीटें कॉलेज प्रशासन को बढ़ानी पड़ी थी. लेकिन इस बार कॉलेज प्रशासन द्वारा सीट बढ़ाए जाने को लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया है. इस कारण एमबीपीजी कॉलेज में बीए कक्षा में 2000 से अधिक छात्र-छात्राएं प्रवेश से वंचित रखे गए हैं. बीए प्रथम वर्ष में 1,500 सीटें हैं, जबकि आवेदन करीब 4000 छात्र-छात्राओं ने किया है.
पढ़ें: अतिक्रमण के खिलाफ नहीं हुई कार्रवाई, अब अगले हफ्ते चलेगा अभियान
एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष विशाल ने कहा कि अगर कॉलेज प्रशासन जल्द सीटों को नहीं बढ़ाता है तो छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए एनएसयूआई धरना प्रदर्शन करेगा. उन्होंने कहा कि कॉलेज प्रशासन से सीटें बढ़ाने की मांग की गई है, अगर ऐसा नहीं होता है को उग्र आंदोलन किया जाएगा.