हल्द्वानी: जयपुर से काठगोदाम चलने वाली रानीखेत एक्सप्रेस में रविवार को एक युवक बेहोशी की हालत मिला. ट्रेन में मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया. होश में आने के बाद युवक ने पुलिस को बताया कि जयपुर में उसके साथ तीन लोगों ने कुकर्म किया और उसे रानीखेत की ट्रेन में बैठा दिया.
बता दें कि, राजस्थान के जयपुर में एक युवक के साथ तीन लोगों ने कुकर्म कर उसे बेहोशी की हालत में ट्रेन में बैठा दिया. जिसके बाद युवक बेहोशी की हालत में ही काठगोदाम रेलवे स्टेशन पहुंचा गया. जिसके बाद उसे पुलिस द्वारा उसे सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
होश में आने के बाद युवक ने पुलिस को बताया कि तीन लोगों ने उसके साथ कुकर्म किया और रानीखेत एक्सप्रेस ट्रेन में बैठाकर उसका मोबाइल और सामान लूटकर फरार हो गए. वहीं, पुलिस का कहना है कि मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का पता चलेगा. फिलहाल युवक का उपचार सुशीला तिवारी अस्पताल में चल रहा है.