ETV Bharat / state

स्टोन स्क्रीनिंग प्लांट के विरोध में ग्रामीणों का धरना जारी, विपक्ष के साथ समर्थन में आए विधायक दुमका - नवीन दुमका

हल्दुचौड़ क्षेत्र में गांव के बीचों-बीच स्टोन स्क्रीनिंग प्लांट लगाने की सुगबुगाहट के बाद ग्रामीण विरोध में उतर गए हैं. सरकार के खिलाफ धरना दे रहे स्थानीय लोगों के साथ अब खुद सत्तासीन विधायक भी समर्थन में आ गए हैं.

haldwani villager protest
स्क्रीनिंग प्लांट विरोध
author img

By

Published : Jun 16, 2020, 5:51 PM IST

हल्द्वानीः हल्दुचौड़ क्षेत्र में स्टोन क्रशर (स्क्रीनिंग प्लांट) के विरोध में बीते कई दिनों से ग्रामीणों का धरना जारी है. अब ग्रामीणों को स्थानीय जनप्रतिनिधियों का भी समर्थन मिलने लगा है. इसी कड़ी में मामले को लेकर महापंचायत का आयोजन किया गया. जिसमें बीजेपी विधायक नवीन दुमका और पूर्व मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल भी शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने आबादी और कृषि क्षेत्र में स्टोन स्क्रीनिंग प्लांट लगाने का पुरजोर विरोध किया.

दरअसल, गांव के बीचों-बीच स्टोन स्क्रीनिंग प्लांट लगाने की सुगबुगाहट के बाद ग्रामीण विरोध में उतर गए हैं. सरकार के खिलाफ धरना दे रहे स्थानीय लोगों के साथ अब खुद सत्तासीन विधायक भी समर्थन में आ गए हैं. इस दौरान विधायक नवीन दुमका ने कहा कि यह आमजन की महापंचायत है. लोकतंत्र में सबको अपनी बात रखने का अधिकार है. स्क्रीनिंग प्लांट जिस इलाके में लगता है, उसके आस-पास के गांव, किसान और खेती-बाड़ी सब उजड़ जाती है. इसे उजड़ने से बचाने का प्रयास कर रहे हैं.

स्क्रीनिंग प्लांट के विरोध ग्रामीणों का धरना प्रदर्शन.

ये भी पढ़ेंः महिला ने सहायक नगर आयुक्त पर लगाया फाइल फाड़ने का आरोप, SDM से की शिकायत

उन्होंने कहा कि मामले में 100 मीटर के दायरे का मानक तय किया गया है. जिस पर सरकार ने मानक को 300 मीटर किया है. ऐसे में औचित्य का प्रश्न बनता है. वो जनता के समर्थन में आए हैं और जिलाधिकारी समेत पर्यावरण विभाग के अधिकारियों से बातचीत चल रही है कि कैसे आबादी के बीच इस स्टोन स्क्रीनिंग प्लांट को परमिशन दी गई है?

वहीं, पूर्व मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल ने कहा की आबादी के बीच स्टोन स्क्रीनिंग प्लांट का हर तरीके से विरोध किया जाएगा. क्योंकि, मानकों के विपरीत इस स्क्रीन प्लांट को आबादी के बीच लगाने की अनुमति दी गई है. सरकार को यह अनुमति वापस लेना चाहिए.

हल्द्वानीः हल्दुचौड़ क्षेत्र में स्टोन क्रशर (स्क्रीनिंग प्लांट) के विरोध में बीते कई दिनों से ग्रामीणों का धरना जारी है. अब ग्रामीणों को स्थानीय जनप्रतिनिधियों का भी समर्थन मिलने लगा है. इसी कड़ी में मामले को लेकर महापंचायत का आयोजन किया गया. जिसमें बीजेपी विधायक नवीन दुमका और पूर्व मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल भी शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने आबादी और कृषि क्षेत्र में स्टोन स्क्रीनिंग प्लांट लगाने का पुरजोर विरोध किया.

दरअसल, गांव के बीचों-बीच स्टोन स्क्रीनिंग प्लांट लगाने की सुगबुगाहट के बाद ग्रामीण विरोध में उतर गए हैं. सरकार के खिलाफ धरना दे रहे स्थानीय लोगों के साथ अब खुद सत्तासीन विधायक भी समर्थन में आ गए हैं. इस दौरान विधायक नवीन दुमका ने कहा कि यह आमजन की महापंचायत है. लोकतंत्र में सबको अपनी बात रखने का अधिकार है. स्क्रीनिंग प्लांट जिस इलाके में लगता है, उसके आस-पास के गांव, किसान और खेती-बाड़ी सब उजड़ जाती है. इसे उजड़ने से बचाने का प्रयास कर रहे हैं.

स्क्रीनिंग प्लांट के विरोध ग्रामीणों का धरना प्रदर्शन.

ये भी पढ़ेंः महिला ने सहायक नगर आयुक्त पर लगाया फाइल फाड़ने का आरोप, SDM से की शिकायत

उन्होंने कहा कि मामले में 100 मीटर के दायरे का मानक तय किया गया है. जिस पर सरकार ने मानक को 300 मीटर किया है. ऐसे में औचित्य का प्रश्न बनता है. वो जनता के समर्थन में आए हैं और जिलाधिकारी समेत पर्यावरण विभाग के अधिकारियों से बातचीत चल रही है कि कैसे आबादी के बीच इस स्टोन स्क्रीनिंग प्लांट को परमिशन दी गई है?

वहीं, पूर्व मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल ने कहा की आबादी के बीच स्टोन स्क्रीनिंग प्लांट का हर तरीके से विरोध किया जाएगा. क्योंकि, मानकों के विपरीत इस स्क्रीन प्लांट को आबादी के बीच लगाने की अनुमति दी गई है. सरकार को यह अनुमति वापस लेना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.