नैनीताल: भाजपा से निष्कासित विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को अपनी जान का डर सता रहा है. कभी अपनी छाती को 60 इंच का बताने वाले और मूंछों को तांव देने वाले चैंपियन ने नैनीताल हाई कोर्ट में याचिका दायर की है. याचिका में लिखा है कि उनकी जान को खतरा है और उन्हें सुरक्षा दी जाए.
पढ़ेंः लोकसभा में पास हुआ ट्रिपल तलाक बिल, 303 सांसदों का समर्थन
चैंपियन का ये पूरा ड्रामा तब सामने आया है, जब केंद्र सरकार ने उनकी वाई प्लस सुरक्षा को वापस ले लिया था. चैंपियन की वाई प्लस सुरक्षा वापस लेने के खिलाफ दायर याचिका में सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति आलोक सिंह व न्यायमूर्ति रविन्द्र मैठाणी की खंडपीठ ने याचिका को सुनने से इनकार कर दिया और इसे दूसरी पीठ को सुनने के लिए भेज दिया है.
पढ़ेंः कैलाश मानसरोवर यात्रा पूरी कर लौटा सातवां दल, SDRF को कहा शुक्रिया
गौरतलब है कि कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने याचिका दायर कर कहा है कि उनको केंद्र सरकार से वाई प्लस सुरक्षा पिछले 25 सालों से मिली हुई थी, परन्तु सरकार ने कुछ दिन पहले सुरक्षा वापस ले ली है. जिसके चलते उनको व उनके परिवार को जान-माल का खतरा बना हुआ है. याचिकर्ता ने ये भी कहा है कि सरकार ने सुरक्षा के साथ-साथ उनकी बंदूक के 3 लाइसेंस भी वापस ले लिए हैं. चैंपियन का याचिका के माध्यम से कहना है कि उनका परिवार पिछले ढाई सौ सालों से जाना पहचाना परिवार है. उन्होंने अपनी याचिका में ये भी कहा है कि बिना किसी कारण के उनकी सुरक्षा वापस ली गयी है.