हल्द्वानी: लालकुआं विधायक नवीन दुम्का ने अपने विधानसभा क्षेत्र के कई धान क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान विधायक ने धान क्रय केंद्रों पर कई खामियां पाई. जिसके बाद विधायक ने नाराजगी जाहिर करते हुए उच्च अधिकारियों से फोन पर वार्ता कर धान खरीद में हो रही लापरवाही को तुरंत ठीक करने के निर्देश दिए.
विधायक ने कहा कि कई धान क्रय केंद्रों पर शिकायत मिल रही है कि वहां किसानों द्वारा लाए जा रहे धान के अनलोडिंग में देरी हो रही है. जिसके चलते किसान परेशान हैं. ऐसे में विधायक ने कहा कि किसानों को किसी भी तरह की कोई समस्या ना हो इसको लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया गया है. किसानों को सरकार द्वारा जारी किए गए धान के समर्थन मूल्य भी मिल सकें. इसके लिए भी क्रय केंद्र के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है, जिससे किसानों को उचित रेट मिल सके.
यह भी पढ़ें-कृषक सलाहकार समिति की बैठक, काश्तकारों को दी गई योजनाओं की जानकारी
उन्होंने बताया कि क्रय केंद्र के अधिकारियों से चेतावनी दी गई है कि किसानों और बिचौलियों के बीच धान क्रय केंद्रों के अधिकारियों की मिलीभगत पाई गई तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी.