ETV Bharat / state

धान क्रय केंद्र का विधायक ने किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश - Paddy purchasing center haldwani news

लालकुआं विधायक नवीन दुम्का ने अपने विधानसभा क्षेत्र के कई धान क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया. विधायक ने कहा कि कई धान क्रय केंद्रों पर शिकायत मिल रही है कि वहां किसानों द्वारा लाए जा रहे धान के अनलोडिंग में देरी हो रही है.

Paddy purchasing center haldwani lalkuan
धान क्रय केंद्र का निरीक्षण.
author img

By

Published : Oct 17, 2020, 2:28 PM IST

हल्द्वानी: लालकुआं विधायक नवीन दुम्का ने अपने विधानसभा क्षेत्र के कई धान क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान विधायक ने धान क्रय केंद्रों पर कई खामियां पाई. जिसके बाद विधायक ने नाराजगी जाहिर करते हुए उच्च अधिकारियों से फोन पर वार्ता कर धान खरीद में हो रही लापरवाही को तुरंत ठीक करने के निर्देश दिए.

धान क्रय केंद्र का विधायक ने किया निरीक्षण.

विधायक ने कहा कि कई धान क्रय केंद्रों पर शिकायत मिल रही है कि वहां किसानों द्वारा लाए जा रहे धान के अनलोडिंग में देरी हो रही है. जिसके चलते किसान परेशान हैं. ऐसे में विधायक ने कहा कि किसानों को किसी भी तरह की कोई समस्या ना हो इसको लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया गया है. किसानों को सरकार द्वारा जारी किए गए धान के समर्थन मूल्य भी मिल सकें. इसके लिए भी क्रय केंद्र के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है, जिससे किसानों को उचित रेट मिल सके.

यह भी पढ़ें-कृषक सलाहकार समिति की बैठक, काश्तकारों को दी गई योजनाओं की जानकारी
उन्होंने बताया कि क्रय केंद्र के अधिकारियों से चेतावनी दी गई है कि किसानों और बिचौलियों के बीच धान क्रय केंद्रों के अधिकारियों की मिलीभगत पाई गई तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी.

हल्द्वानी: लालकुआं विधायक नवीन दुम्का ने अपने विधानसभा क्षेत्र के कई धान क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान विधायक ने धान क्रय केंद्रों पर कई खामियां पाई. जिसके बाद विधायक ने नाराजगी जाहिर करते हुए उच्च अधिकारियों से फोन पर वार्ता कर धान खरीद में हो रही लापरवाही को तुरंत ठीक करने के निर्देश दिए.

धान क्रय केंद्र का विधायक ने किया निरीक्षण.

विधायक ने कहा कि कई धान क्रय केंद्रों पर शिकायत मिल रही है कि वहां किसानों द्वारा लाए जा रहे धान के अनलोडिंग में देरी हो रही है. जिसके चलते किसान परेशान हैं. ऐसे में विधायक ने कहा कि किसानों को किसी भी तरह की कोई समस्या ना हो इसको लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया गया है. किसानों को सरकार द्वारा जारी किए गए धान के समर्थन मूल्य भी मिल सकें. इसके लिए भी क्रय केंद्र के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है, जिससे किसानों को उचित रेट मिल सके.

यह भी पढ़ें-कृषक सलाहकार समिति की बैठक, काश्तकारों को दी गई योजनाओं की जानकारी
उन्होंने बताया कि क्रय केंद्र के अधिकारियों से चेतावनी दी गई है कि किसानों और बिचौलियों के बीच धान क्रय केंद्रों के अधिकारियों की मिलीभगत पाई गई तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.