रामनगरः विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने मालधन चौड़ गांव के तुमड़िया डैम प्रथम एवं द्वितीय क्षेत्र में बनने जा रहे पुल का भूमिपूजन किया. यह पुल साढ़े 6 करोड़ की लागत से तैयार किया जाएगा. वहीं, पुल बनने के बाद लोगों को आवाजाही में सहलूयित मिलेगी.
रामनगर विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने मालधन चौड़ गांव के तुमड़िया डैम प्रथम एवं द्वितीय में क्षेत्र के लोगों की वर्षों से चली आ रही मांग को पूरा करते हुए पुल का भूमि पूजन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस पुल के निर्माण से क्षेत्र की जनता को आवाजाही में आसानी होगी. साथ ही यहां के किसानों को भी इसका पूरा लाभ मिलेगा. यह पुल मालधन से रामनगर को जोड़ता है. जबकि, मालधन से ही जसपुर और काशीपुर को भी जोड़ेगा.
ये भी पढ़ेंः सीएम ने देवप्रयाग में किया कोविड केयर सेंटर का लोकार्पण, टिहरी को भी योजनाओं की सौगात
विधायक बिष्ट ने कहा कि लोगों को जसपुर जाने के लिए भी यह पुल काफी हद तक कारगर साबित होगी. जबकि, रामनगर से जसपुर की दूरी भी करीब 5 किलोमीटर कम होगी. साथ ही कहा कि करीब 6 करोड़ पचास लाख रुपये की लागत से यह पुल बनेगा. जिसका निर्माण कार्यदायी संस्था 15 महीने के भीतर करेगी. निर्माण के दौरान गुणवत्ता में किसी भी प्रकार का कोई समझौता नहीं किया जाएगा और क्षेत्र के विकास के लिए धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी.