ETV Bharat / state

देवीपुरा बासिटीला गांव को ट्यूबवेल की सौगात, 99 लाख की योजना का शिलान्यास

पानी की किल्लत से जूझ रहे देवीपुरा बासिटीला गांव को ट्यूबवेल योजना की सौगात मिल गई है. जिसका शिलान्यास विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने किया है. इस योजना से पानी की समस्या दूर होने के साथ सिंचाई के लिए काफी फायदेमंद साबित होगी.

ramnagar news
ट्यूबवेल योजना
author img

By

Published : Oct 12, 2020, 4:59 PM IST

रामनगरः विधायक दिवान सिंह बिष्ट ने आज रामनगर के देवीपुरा बासिटीला गांव में सिंचाई नलकूप का शिलान्यास किया. यह ट्यूबवेल 99 लाख रुपये की लागत से तैयार होगी. इस ट्यूबवेल के लगने से 40 हेक्टेयर भूमि को सिंचाई के लिए पानी मिलेगा. साथ ही बासिटीला के ग्रामीणों को पानी की किल्लत से भी निजात मिलेगी.

बता दें कि रामनगर के देवीपुरा बासिटीला गांव के लोग बीते कई सालों से पानी की समस्या से जूझ रहे थे. साथ ही सिंचाई के लिए पानी की व्यवस्था न होने से ग्रामीणों की फसलों की पैदावार अच्छी नहीं हो पाती थी. जिस पर ग्रामीणों ने क्षेत्रीय विधायक दिवान सिंह बिष्ट से मुलाकात की और पानी की समस्या को उनके सामने रखा. जिसके बाद विधायक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए रामनगर और आसपास के क्षेत्रों के लिए सात सिंचाई ट्यूबवेल स्वीकृत कर दिए हैं. जिसमें देवीपुरा बासिटीला गांव भी शामिल हैं.

देवीपुरा बासिटीला गांव को ट्यूबवेल योजना की सौगात.

ये भी पढ़ेंः ऐतिहासिक मॉल रोड के अस्तित्व को बचाने में जुटा लोक निर्माण विभाग

देवीपुरा बासिटीला गांव में लगने वाले ट्यूबवेल को करीब 99 लाख रुपये की लागत से तैयार किया जाएगा. इस ट्यूबवेल के लगने से आसपास की 40 हेक्टेयर भूमि को सिंचाई का लाभ मिलेगा और किसानों के सामने पानी की कमी नहीं होगी. वहीं, विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने कहा इस ट्यूबवेल के लगने से सभी लोगों को लाभ मिलेगा. यह ट्यूबवेल कई प्रयासों के बाद यहां पर लगाया जा रहा है. यहां पर ट्यूबवेल लगवाना ग्रामीणों की जायज मांग थी. जिसे लगाने के लिए अपनी भूमि भी दान दी है.

रामनगरः विधायक दिवान सिंह बिष्ट ने आज रामनगर के देवीपुरा बासिटीला गांव में सिंचाई नलकूप का शिलान्यास किया. यह ट्यूबवेल 99 लाख रुपये की लागत से तैयार होगी. इस ट्यूबवेल के लगने से 40 हेक्टेयर भूमि को सिंचाई के लिए पानी मिलेगा. साथ ही बासिटीला के ग्रामीणों को पानी की किल्लत से भी निजात मिलेगी.

बता दें कि रामनगर के देवीपुरा बासिटीला गांव के लोग बीते कई सालों से पानी की समस्या से जूझ रहे थे. साथ ही सिंचाई के लिए पानी की व्यवस्था न होने से ग्रामीणों की फसलों की पैदावार अच्छी नहीं हो पाती थी. जिस पर ग्रामीणों ने क्षेत्रीय विधायक दिवान सिंह बिष्ट से मुलाकात की और पानी की समस्या को उनके सामने रखा. जिसके बाद विधायक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए रामनगर और आसपास के क्षेत्रों के लिए सात सिंचाई ट्यूबवेल स्वीकृत कर दिए हैं. जिसमें देवीपुरा बासिटीला गांव भी शामिल हैं.

देवीपुरा बासिटीला गांव को ट्यूबवेल योजना की सौगात.

ये भी पढ़ेंः ऐतिहासिक मॉल रोड के अस्तित्व को बचाने में जुटा लोक निर्माण विभाग

देवीपुरा बासिटीला गांव में लगने वाले ट्यूबवेल को करीब 99 लाख रुपये की लागत से तैयार किया जाएगा. इस ट्यूबवेल के लगने से आसपास की 40 हेक्टेयर भूमि को सिंचाई का लाभ मिलेगा और किसानों के सामने पानी की कमी नहीं होगी. वहीं, विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने कहा इस ट्यूबवेल के लगने से सभी लोगों को लाभ मिलेगा. यह ट्यूबवेल कई प्रयासों के बाद यहां पर लगाया जा रहा है. यहां पर ट्यूबवेल लगवाना ग्रामीणों की जायज मांग थी. जिसे लगाने के लिए अपनी भूमि भी दान दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.