हल्द्वानी: बरेली जा रहे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और नैनीताल सांसद अजय भट्ट ने घायलों की मदद कर दरियादिली दिखाई है. रेलवे विभाग की बैठक में भाग लेने जा रहे अजय भट्ट ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर घायलों की मदद कर उन्हें अस्पताल पहुंचाया. इसके बाद लोगों में वो चर्चा का विषय बने हुए हैं.
दरअसल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और नैनीताल सांसद अजय भट्ट हल्द्वानी से बरेली रेलवे की बैठक में भाग लेने जा रहे थे. सांसद अजय भट्ट का काफिला हल्द्वानी से लाल कुआं को जा रहा था. इस दौरान मोटाहल्दू के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर बाइक पर बैठी एक महिला का कपड़ा बाइक में फंस गया. जिससे महिला और बाइक सवार गिर गए.
ये भी पढ़ें: हरदा के ककड़ी पार्टी पर सांसद अजय भट्ट की चुटकी, कहा- बड़े भाई रायता खूब फैलाते हैं
काफिले के आगे सड़क हादसा देख अजय भट्ट ने अपने वाहन को तुरंत रोककर खुद घायलों की मदद के लिए निकल पड़े. साथ ही अपने साथियों से तुरंत दोनों घायलों को अपने परिचित की कार से हल्द्वानी अस्पताल में भेजा और डॉक्टरों को भी फोन कर उचित इलाज करने के लिए निर्देश दिए. फिलहाल, दोनों घायलों का इलाज चल रहा है और उनकी स्थिति ठीक है. इस घटना के बाद से सांसद की इलाके में जमकर तारीफ हो रही है.