ETV Bharat / state

जरा सी बात पर दबंगों ने मजदूरों को पीटा, महिलाओं और बच्चों को भी नहीं छोड़ा

लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के मोटाहल्दु में कुछ दबंगों ने जरा सी बात पर मजदूरों की जमकर पिटाई कर दी. आरोप है कि दबंगों ने महिलाओं और बच्चों को भी नहीं बख्शा और उन्हें भी पीटा.

haldwani
haldwani
author img

By

Published : May 19, 2020, 7:28 PM IST

Updated : May 27, 2020, 5:45 PM IST

हल्द्वानी: लॉकडाउन के चलते जहां मजदूरों के सामने खाने का संकट खड़ा हो गया है, वहीं दूसरी तरफ आये दिन उनके साथ मारपीट की खबरें भी आ रही हैं. लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के मोटाहल्दु में कुछ दबंगों ने जरा सी बात पर मजदूरों की जमकर पिटाई कर दी. आरोप है कि दबंगों ने महिलाओं और बच्चों को भी नहीं बख्शा और उन्हें भी पीटा. डीआईजी के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

बताया जा रहा है कि मोटाहल्दु खनन निकासी गेट पर मजदूर नदी में खनन निकासी का काम करते हैं. दबंग इन मजदूरों से जबरदस्ती खनन का काम कराना चाहते थे. लेकिन मजदूरों ने काम करने से मना कर दिया. जिसके बाद गुस्साए दबंगों ने रविवार देर रात मजदूरों के घर में घुसकर जमकर मारपीट की.

पढ़े: कोरोना ट्रैकर: प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 100 पार, 104 पहुंचा आंकड़ा

आरोप है कि दबंगों ने महिलाओं और बच्चों तक को भी नहीं बख्शा और उनके साथ भी जमकर मारपीट की. हमले में कई मजदूरों को गंभीर चोटें लगी हैं. जबकि एक महिला का हाथ भी टूट गया है. मजदूरों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी, जिसके बाद दबंग मजदूरों से समझौता कराने का दबाव डालते रहे. मामला डीआईजी कुमाऊं जगतराम जोशी के संज्ञान में आया तो पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है.

हल्द्वानी: लॉकडाउन के चलते जहां मजदूरों के सामने खाने का संकट खड़ा हो गया है, वहीं दूसरी तरफ आये दिन उनके साथ मारपीट की खबरें भी आ रही हैं. लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के मोटाहल्दु में कुछ दबंगों ने जरा सी बात पर मजदूरों की जमकर पिटाई कर दी. आरोप है कि दबंगों ने महिलाओं और बच्चों को भी नहीं बख्शा और उन्हें भी पीटा. डीआईजी के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

बताया जा रहा है कि मोटाहल्दु खनन निकासी गेट पर मजदूर नदी में खनन निकासी का काम करते हैं. दबंग इन मजदूरों से जबरदस्ती खनन का काम कराना चाहते थे. लेकिन मजदूरों ने काम करने से मना कर दिया. जिसके बाद गुस्साए दबंगों ने रविवार देर रात मजदूरों के घर में घुसकर जमकर मारपीट की.

पढ़े: कोरोना ट्रैकर: प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 100 पार, 104 पहुंचा आंकड़ा

आरोप है कि दबंगों ने महिलाओं और बच्चों तक को भी नहीं बख्शा और उनके साथ भी जमकर मारपीट की. हमले में कई मजदूरों को गंभीर चोटें लगी हैं. जबकि एक महिला का हाथ भी टूट गया है. मजदूरों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी, जिसके बाद दबंग मजदूरों से समझौता कराने का दबाव डालते रहे. मामला डीआईजी कुमाऊं जगतराम जोशी के संज्ञान में आया तो पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है.

Last Updated : May 27, 2020, 5:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.