हल्द्वानी: मेडिकल पुलिस चौकी क्षेत्र में रहने वाली एक 16 वर्षीय कक्षा 9 की छात्रा ने एक युवक पर पिछले कई महीनों से शारीरिक शोषण करने, अश्लील वीडियो वायरल करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने हल्द्वानी कोतवाली में केस दर्ज कराया है. पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ धारा 376 506 323 और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.
पीड़िता के पिता ने कोतवाली में तहरीर देते हुए कहा है कि सुशांत सक्सेना नाम का युवक ट्यूशन आने जाने के दौरान उसके नाबालिग पुत्री के साथ दोस्ती कर प्रेम जाल में फांस लिया. जिसके बाद पिछले 4 महीनों से उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे रहा है.
पढ़ें- कोरोना के हालात पर कांग्रेस ने सरकार को घेरा, प्रीतम बोले- जनता भुगत रही खामियाजा
इस मामले में वरिष्ठ उपनिरीक्षक कैलाश सिंह नेगी का कहना है कि पूरे मामले में पीड़िता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच की जा रही है. आरोपी युवक को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.