हल्द्वानी: उत्तराखंड के दुग्ध एवं कौशल विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने नैनाताल जिले के तीन पानी क्षेत्र में दुग्ध विभाग के निदेशालय का भूमि पूजन और सेंट्रल लैब का शिलान्यास किया. इस दौरान मंत्री सौरभ बहुगुणा ने बताया कि राज्य योजना के द्वारा 5 करोड़ से डेयरी निदेशालय भवन और राष्ट्रीय डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड योजना से 2 करोड़ की लागत से सेंट्रल लैब खोली जानी है. इसका फायदा राज्य के दुग्ध उत्पादकों, उपभोक्ताओं और कर्मचारियों को होगा. राज्य में दूध की उत्पादकता बढ़ाने के लिए सरकार निरंतर प्रयास कर रही है. पहली बार ऐसा हुआ है कि सरकार ने एक साल में दुग्ध उत्पादकों का 12 रुपए तक मूल्य बढ़ाया है.
वहीं, लंपी वायरस के फैलने पर मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि सरकार पूरी तत्परता से किसानों के मवेशियों के इलाज के लिए काम कर रही है. इस बार लंपी वायरस का प्रभाव पर्वतीय जिलों में देखा जा रहा है, जिसके लिए सरकार प्रभावी तरीके से नियंत्रण और टीकाकरण करने का प्रयास कर रही है. दुग्ध मंत्री सौरभ बहुगुणा ने बताया कि प्रदेश के दुग्ध उत्पादकों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए दुग्ध विकास विभाग निरंतर प्रयासरत है. पहली बार दूध के दामों में उत्पादकों के लिए ऐतिहासिक वृद्धि कर उन्हें एडवांस में ही प्रोत्साहन राशि देने का काम दुग्ध संघ के इतिहास में पहली बार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की नेतृत्व वाली सरकार कर रही है.
ये भी पढ़ेंः सीएम धामी ने वर्चुअली ईएसआई औषधालय का किया शुभारंभ, दो मोबाइल लर्निंग स्कूल बसों को भी दिखाई हरी झंडी
दुग्ध मंत्री ने बताया कि आने वाले दिनों में उत्तराखंड की बद्री गाय को लेकर सरकार नई कार्य योजना तैयार कर रही है. कैसे राज्य में दूध का उत्पादन बड़े? इसके लिए जमीनी स्तर पर बदलाव कर कार्य योजना तैयार की जा रही है. आने वाले समय में श्वेत क्रांति लाने की दिशा में प्रदेश का दुग्ध विकास विभाग प्रत्येक पशुपालक के साथ कंधे से कंधा मिलाकर राज्य में दुग्ध विकास की महत्वपूर्ण योजनाओं को संचालित करेगा. इसमें उत्पादकों की मुख्य भूमिका होगी. उनको प्रोत्साहन करने के लिए भी हम लगातार योजना बना रहे हैं. इस मौके पर उन्होंने पशुओं के लिए दिए जाने वाले पशु आहार के दो नए प्रोडक्ट भी लॉन्च किए.