ETV Bharat / state

अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस: रेखा आर्य ने लड़कियों को बांटे सैनिटरी पैड

हल्द्वानी में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उत्तराखंड की महिला बाल विकास मंत्री रेखा आर्य (Women and Child Development Minister Rekha Arya) ने शिरकत की. वहीं, इस मौके पर मंत्री ने लड़कियों में पुष्टाहार और सैनिटरी पैड का वितरण किया.

Women and Child Development Minister Rekha Arya
Women and Child Development Minister Rekha Arya
author img

By

Published : Oct 11, 2022, 4:15 PM IST

हल्द्वानी: अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस (International Girl Child Day) के अवसर पर हल्द्वानी में आयोजित एक कार्यक्रम में उत्तराखंड की महिला बाल विकास मंत्री रेखा आर्य (Women and Child Development Minister Rekha Arya) ने शिरकत की. इस कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों की बालिकाओं और महिलाओं ने भारी संख्या में शिरकत की और इस मौके पर कई तरह के सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. वहीं, अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने बालिकाओं को सैनिटरी पैड और महिलाओं को पुष्टाहार वितरित किया.

इस दौरान कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने राज्य सरकार द्वारा बालिकाओं के उत्थान के लिए चलाई जा रही कई महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी दी तथा महिलाओं को और बालिकाओं को आत्म निर्भर रहने के लिए सशक्त प्रयास करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा बालिकाओं और महिलाओं के उत्थान के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही है, जिसका लाभ सभी को मिल रहा है.

रेखा आर्य ने लड़कियों को बांटे सैनिटरी पैड.

पढ़ें- मजदूरी दरों के निर्धारण के लिए किया जाएगा कमेटी का गठन: रेखा आर्य

रेखा आर्य ने कहा कि जहां बेटियां हैं, वो परिवार भाग्यशाली है. बेटियों के सशक्तिकरण के लिए हमारी सरकार कई योजनाएं चला रही है. उन्होंने कहा कि 35 हजार से अधिक आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का सितंबर का मानदेय 24 करोड़ रुपये सीधे बैंक खातों में हस्तांतरित दिया है. वहीं, दीपावली पहले ही अक्टूबर का मानदेय भी खाते में डाल दिया जाएगा. इस कार्यक्रम में विधायक बंशीधर भगत, जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया समेत कई गणमान्य लोगों ने शिरकत की.

हल्द्वानी: अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस (International Girl Child Day) के अवसर पर हल्द्वानी में आयोजित एक कार्यक्रम में उत्तराखंड की महिला बाल विकास मंत्री रेखा आर्य (Women and Child Development Minister Rekha Arya) ने शिरकत की. इस कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों की बालिकाओं और महिलाओं ने भारी संख्या में शिरकत की और इस मौके पर कई तरह के सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. वहीं, अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने बालिकाओं को सैनिटरी पैड और महिलाओं को पुष्टाहार वितरित किया.

इस दौरान कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने राज्य सरकार द्वारा बालिकाओं के उत्थान के लिए चलाई जा रही कई महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी दी तथा महिलाओं को और बालिकाओं को आत्म निर्भर रहने के लिए सशक्त प्रयास करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा बालिकाओं और महिलाओं के उत्थान के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही है, जिसका लाभ सभी को मिल रहा है.

रेखा आर्य ने लड़कियों को बांटे सैनिटरी पैड.

पढ़ें- मजदूरी दरों के निर्धारण के लिए किया जाएगा कमेटी का गठन: रेखा आर्य

रेखा आर्य ने कहा कि जहां बेटियां हैं, वो परिवार भाग्यशाली है. बेटियों के सशक्तिकरण के लिए हमारी सरकार कई योजनाएं चला रही है. उन्होंने कहा कि 35 हजार से अधिक आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का सितंबर का मानदेय 24 करोड़ रुपये सीधे बैंक खातों में हस्तांतरित दिया है. वहीं, दीपावली पहले ही अक्टूबर का मानदेय भी खाते में डाल दिया जाएगा. इस कार्यक्रम में विधायक बंशीधर भगत, जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया समेत कई गणमान्य लोगों ने शिरकत की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.