ETV Bharat / state

दिवंगत जेसीओ धर्मेंद्र गंगवार के परिवार से मिले रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, दी सांत्वना

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट बीते रोज जेसीओ दिवंगत धर्मेंद्र गंगवार के आवास में पहुंचे और शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाते हुए सरकार एवं सेना से पूर्ण मदद का भरोसा दिलाया. इस मौके पर अजय भट्ट ने शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देते कहा कि धर्मेंद्र गंगवार भारतीय सेना के अभिन्न अंग थे, सेना और सरकार सदैव उनके परिवार के साथ खड़ी रहेगी.

haldwani
हल्द्वानी
author img

By

Published : Sep 3, 2022, 8:20 AM IST

हल्द्वानी: केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट देर शाम लालकुआं के वार्ड नंबर-2 पहुंचे, जहां उन्होंने सेना के दिवंगत जवान धर्मेंद्र गंगवार के पिता रामपाल गंगवार से मुलाकात की. इस मौके पर जहां अजय भट्ट ने जेसीओ दिवंगत धर्मेंद्र गंगवार के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए. अजय भट्ट ने ड्यूटी के दौरान लेह में हृदय गति रुकने से जेसीओ धर्मेंद्र गंगवार के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया.

शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देते हुए अजय भट्ट ने कहा कि धर्मेंद्र गंगवार भारतीय सेना के अभिन्न अंग थे, सेना और सरकार सदैव उनके परिवार के साथ खड़ी रहेगी. परिवार को जो भी जरूरत महसूस होगी, उस समय उनकी तमाम समस्याओं का तत्काल समाधान कराया जाएगा. केंद्रीय मंत्री ने जैसे ही परिवार को सांत्वना दी. इसी दौरान मृतक जवान की पत्नी मीरा देवी और मां सुशीला देवी फफक-फफक कर रोने लगीं. इस दौरान मंत्री अजय भट्ट ने उन्हें सांत्वना दी.

दिवंगत जेसीओ धर्मेंद्र गंगवार के परिवार से मिले रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट

27 अगस्त को हुआ था निधन: लालकुआं के वार्ड नंबर-2 गांधी नगर के निवासी भारतीय एयरफोर्स में तैनात जेसीओ धर्मेंद्र गंगवार का ड्यूटी के दौरान 27 अगस्त को हृदय गति रुकने से निधन हो गया था. 30 अगस्त को उनका पार्थिव शरीर उनके आवास पर लाया गया. इस दौरान हजारों लोगों ने उन्हें अंतिम विदाई दी.
पढ़ें- सैन्य सम्मान से हुआ JCO धर्मेंद्र गंगवार का अंतिम संस्कार, हजारों लोगों ने दी विदाई

साल 2003 में हुए थे सेना में भर्ती: वर्ष 2003 मई में धर्मेंद्र हल्द्वानी एएमई कोर सेंटर से भारतीय सेना में भर्ती हुए थे. वर्तमान में वो जेसीओ के पद पर सेवारत थे. धर्मेंद्र गंगवार की वर्तमान पोस्टिंग लेह में थी. 36 वर्षीय धर्मेंद्र गंगवार के दो बच्चे हैं. बड़ा बेटा आर्य (11) और छोटा बेटा युग (7) है.

हल्द्वानी: केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट देर शाम लालकुआं के वार्ड नंबर-2 पहुंचे, जहां उन्होंने सेना के दिवंगत जवान धर्मेंद्र गंगवार के पिता रामपाल गंगवार से मुलाकात की. इस मौके पर जहां अजय भट्ट ने जेसीओ दिवंगत धर्मेंद्र गंगवार के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए. अजय भट्ट ने ड्यूटी के दौरान लेह में हृदय गति रुकने से जेसीओ धर्मेंद्र गंगवार के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया.

शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देते हुए अजय भट्ट ने कहा कि धर्मेंद्र गंगवार भारतीय सेना के अभिन्न अंग थे, सेना और सरकार सदैव उनके परिवार के साथ खड़ी रहेगी. परिवार को जो भी जरूरत महसूस होगी, उस समय उनकी तमाम समस्याओं का तत्काल समाधान कराया जाएगा. केंद्रीय मंत्री ने जैसे ही परिवार को सांत्वना दी. इसी दौरान मृतक जवान की पत्नी मीरा देवी और मां सुशीला देवी फफक-फफक कर रोने लगीं. इस दौरान मंत्री अजय भट्ट ने उन्हें सांत्वना दी.

दिवंगत जेसीओ धर्मेंद्र गंगवार के परिवार से मिले रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट

27 अगस्त को हुआ था निधन: लालकुआं के वार्ड नंबर-2 गांधी नगर के निवासी भारतीय एयरफोर्स में तैनात जेसीओ धर्मेंद्र गंगवार का ड्यूटी के दौरान 27 अगस्त को हृदय गति रुकने से निधन हो गया था. 30 अगस्त को उनका पार्थिव शरीर उनके आवास पर लाया गया. इस दौरान हजारों लोगों ने उन्हें अंतिम विदाई दी.
पढ़ें- सैन्य सम्मान से हुआ JCO धर्मेंद्र गंगवार का अंतिम संस्कार, हजारों लोगों ने दी विदाई

साल 2003 में हुए थे सेना में भर्ती: वर्ष 2003 मई में धर्मेंद्र हल्द्वानी एएमई कोर सेंटर से भारतीय सेना में भर्ती हुए थे. वर्तमान में वो जेसीओ के पद पर सेवारत थे. धर्मेंद्र गंगवार की वर्तमान पोस्टिंग लेह में थी. 36 वर्षीय धर्मेंद्र गंगवार के दो बच्चे हैं. बड़ा बेटा आर्य (11) और छोटा बेटा युग (7) है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.