रामनगर: आगामी 17 अप्रैल को सल्ट विधानसभा का उपचुनाव होना है. चुनाव को लेकर भाजपा ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसी कड़ी में रामनगर पहुंचे उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सल्ट चुनाव में अच्छे बहुमत से चुनाव जीतेगी. उपचुनाव में स्थानीय प्रत्याशी को ही पार्टी टिकट देगी.
ये भी पढ़ेंः मुख्यमंत्री तीरथ के स्टाफ में फिर तब्दीली, दो नए निजी सचिवों को किया गया शामिल
उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत के इस बयान के बाद यह साफ होता नजर आ रहा है कि उस क्षेत्र से स्वर्गीय सुरेंद्र सिंह जीना के भाई महेश जीना को ही भाजपा से टिकट मिलना लगभग तय माना जा रहा है. इससे पहले माना जा रहा था कि वर्तमान मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को सल्ट से चुनाव लड़वाया जा सकता है. उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत के साथ परिवहन मंत्री यशपाल आर्य भी मौजूद थे. दोनों ही रामनगर से थैलीसैंण दौरे पर जा रहे थे.