नैनीतालः कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने नैनीताल के बंद वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण करके चर्चाओं में आ गए हैं. निरीक्षण के दौरान पूरा प्रशासनिक अमला उनके साथ था. उनका कहना है कि नैनीताल में वैक्सीन की कमी नहीं है.
दरअसल नैनीताल में 11 मई से 18 से 44 साल के लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है. वैक्सीन सेंटर में हर दिन 500 लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है. लेकिन जिले में वैक्सीन की कमी के बाद वैक्सीनेशन सेंटर को बंद कर दिया गया है. इस बीच नैनीताल पहुंचे जिले के प्रभारी मंत्री बंशीधर भगत ने बंद पड़े वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण किया.
बीडी पांडे अस्पताल का निरीक्षण
मंत्री बंशीधर भगत ने कहा कि कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण पाने के लिए सरकार बेहतर काम कर रही है. नैनीताल में वैक्सीन की कोई कमी नहीं है. इस दौरान बंशीधर भगत ने बीडी पांडे अस्पताल का भी निरीक्षण किया. साथ ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम और लोगों की सुरक्षा के लिए जिले के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में मेडिकल कैंप लगाएं. ताकि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को फायदा मिल सके.
ये भी पढ़ेंः रुड़की के लिब्बरहेड़ी में कोरोना का कहर, 15 दिन में गई 35 लोगों की जान
बंशीधर भगत ने कहा कि नैनीताल के दूरस्थ क्षेत्रों बेतालघाट, गरमपानी, भवाली समेत आसपास के क्षेत्रों में कोरोना की जांच की जा रही है. कुछ क्षेत्र ऐसे भी हैं जहां स्टाफ की कमी के चलते ना तो अब तक वैक्सीनेशन का काम शुरू किया गया है, और ना ही लोगों की जांच की जा रही है. उन स्थानों पर भी जल्द लोगों को मदद दी जाएगी.