ETV Bharat / state

रामनगर: ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट आया खनन श्रमिक, मौके पर ही तोड़ा दम - Ramnagar worker dies after being hit by tractor

रामनगर स्थित कोसी नदी में खनन मजदूर की ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई. श्रमिक के परिजनों ने वाहन स्वामी पर आरोप लगाए हैं. साथ ही पुलिस से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 9, 2023, 3:05 PM IST

रामनगर: पीरूमदारा स्थित कोसी नदी में खनन मजदूरी में लगे एक श्रमिक की ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई. घटना बीते सोमवार की शाम की है. श्रमिक की मौत के बाद से ही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. मृतक के परिजनों ने वाहन स्वामी पर कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं. साथ ही पुलिस से वाहन स्वामी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

बता दें कि कालाढूंगी क्षेत्र के ग्राम हरिपुरा निवासी सुनील (19 वर्ष) रामनगर के ग्राम पीरूमदारा स्थित कोसी नदी के खड़ंजा गेट पर मजदूरी का काम करता था. सोमवार की शाम वह उप खनिज से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली में बैठकर आ रहा था. इसी बीच वह इस वाहन से अचानक नीचे गिर गया और ट्रॉली की चपेट में आ गया. वाहन की चपेट में आने से सुनील की मौके पर ही मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: बैंक के AC आउटडोर यूनिट चोरी करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार, कबाड़ी भी अरेस्ट

मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने वाहन स्वामी पर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा घटना के बाद वाहन स्वामी ने शव को एंबुलेंस वाहन से उसके घर भेज दिया और घटना की सूचना पुलिस को भी नहीं दी. इतना ही नहीं परिजनों को शव घर पर पहुंचने के बाद घटना की जानकारी मिली. जिसके बाद परिजन शव को रामनगर के सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी. परिजनों ने इस मामले में वाहन स्वामी के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग पुलिस प्रशासन से की है. पुलिस मामले की जानकारी लेने में जुटी है.

रामनगर: पीरूमदारा स्थित कोसी नदी में खनन मजदूरी में लगे एक श्रमिक की ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई. घटना बीते सोमवार की शाम की है. श्रमिक की मौत के बाद से ही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. मृतक के परिजनों ने वाहन स्वामी पर कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं. साथ ही पुलिस से वाहन स्वामी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

बता दें कि कालाढूंगी क्षेत्र के ग्राम हरिपुरा निवासी सुनील (19 वर्ष) रामनगर के ग्राम पीरूमदारा स्थित कोसी नदी के खड़ंजा गेट पर मजदूरी का काम करता था. सोमवार की शाम वह उप खनिज से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली में बैठकर आ रहा था. इसी बीच वह इस वाहन से अचानक नीचे गिर गया और ट्रॉली की चपेट में आ गया. वाहन की चपेट में आने से सुनील की मौके पर ही मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: बैंक के AC आउटडोर यूनिट चोरी करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार, कबाड़ी भी अरेस्ट

मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने वाहन स्वामी पर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा घटना के बाद वाहन स्वामी ने शव को एंबुलेंस वाहन से उसके घर भेज दिया और घटना की सूचना पुलिस को भी नहीं दी. इतना ही नहीं परिजनों को शव घर पर पहुंचने के बाद घटना की जानकारी मिली. जिसके बाद परिजन शव को रामनगर के सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी. परिजनों ने इस मामले में वाहन स्वामी के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग पुलिस प्रशासन से की है. पुलिस मामले की जानकारी लेने में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.