हल्द्वानी: उत्तराखंड में अवैध खनन के खिलाफ खनन विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है. इसके तहत देहरादून से आई खनन विभाग की टीम ने उधम सिंह नगर और नैनीताल जिले में बड़ी कार्रवाई की है. जहां टीम ने 18 स्टोन क्रशरों को सीज करने की कार्रवाई की है. इसके अलावा अवैध खनन परिवहन करने पर 8 वाहनों को भी सीज किया है.
खनन विभाग के निदेशक एसएल पैट्रिक ने बताया कि अवैध खनन की शिकायत पर खनन और राजस्व विभाग की टीम ने पिछले 3 दिनों में उधम सिंह नगर एवं नैनीताल जिले के 24 स्टोन क्रशरों की जांच की. जहां 18 स्टोन क्रेशर में अनियमितताएं पाई गई. ऐसे में उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए सीज कर कर दिया गया है. साथ ही इन क्रशरों से उप खनिज खरीद और बिक्री पर अग्रिम आदेश तक रोक लगा दी गई है.
उन्होंने कहा कि उधम सिंह नगर एवं नैनीताल के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध खनन, भंडारण और परिवहन से संबंधित शिकायत मिल रही थी. जिस पर भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग देहरादून के निदेशक की अगुवाई में गठित प्रवर्तन दल ने 24 स्टोन क्रशर की जांच की. जिनमें से 18 को सीज किया गया है. प्रथम दृष्टया जांच में पाया गया कि स्टोन क्रशर में उप खनिज कार्य अवैध रूप से किए गए हैं. कई स्टोन क्रशर में सीसीटीवी नहीं मिले. इन प्लांटों में रात और दिन में अवैध रूप से उप खनिज की खरीदारी भी गई थी.
ये भी पढ़ेंः Illegal Mining: लक्सर में नदियों का सीना चीर रहे माफिया, प्रशासन ने सीज किए 11 वाहन
वहीं, खनन विभाग ने इन सभी प्लांटों के भंडारित उप खनिज की पैमाइश की. जहां अवैध भंडारण मिला. जिस पर मॉडर्न स्टोन क्रशर, गोविंद स्टोन क्रशर, कोसी मिनरल्स, अमृत, गणपति स्टोन क्रशर, जय स्टेशन क्रशर, मां शारदा स्टोन क्रशर, हिमालयन बिल्ड स्टोन, सिंह मिनरल्स पार्ट 2, मुरली वाला स्टोन क्रशर, पोरेवाल स्टोन क्रशर, राजलक्ष्मी स्टोन क्रशर, गुरुकृपा स्टोन क्रशर, हरिहर पार्ट, जोगीपुरा स्टोन क्रशर, पालग्रिड स्टोन क्रशर, ढिल्लन स्टोन क्रशर पर कार्रवाई की गई.
इसके अलावा 6 अन्य स्टोन क्रशर काशी विश्वनाथ, महाराजा स्टोन क्रशर, नेशनल स्टोन क्रशर, तराई स्टोन क्रशर, बीबीएसबी, आनंद स्टोन क्रशर की भी जांच की गई. जहां 8 वाहनों को अवैध खनन परिवहन करने सीज किया गया है. उप निदेशक खनन विभाग कुमाऊं राजपाल लेखा ने बताया कि पकड़े गए सभी वाहनों पर जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है. जबकि स्टोन क्रशरों पर की गई कार्रवाई की रिपोर्ट शासन को भेजी जा रही है.