ETV Bharat / state

दाबका नदी में बंद हुआ खनन कार्य, कीमत को लेकर अनशन पर बैठे कारोबारी - दाबका नदी खनन सत्र

दाबका नदी में खनन का कार्य रुक गया है. खनन का उचित मूल्य नहीं मिलने पर खनन कारोबारियों ने अनशन शुरू कर दिया है.

mining businessmen strike kaladhungi, खनन कारोबारियों का अनशन
खनन कारोबारियों का आमरण अनशन .
author img

By

Published : Dec 3, 2019, 12:36 PM IST

कालाढ़ूंगी: रामनगर के दाबका नदी में खनन सत्र शुरू हो गया है. खनन सत्र के दौरान खनन कारोबारियों ने आमरण अनशन शुरू किया है. खनन कारोबारियों का कहना है कि जब तक उपखनिज का उचित मूल्य नहीं मिलेगा, तब तक वे खनन नहीं करेंगे.

वहीं, पिछले 2 हफ्तों से ज्यादा समय से खनन व्यापारी उपखनिज की बढ़ी हुई दर को वापस लेने को लेकर धरने पर बैठे हैं. खनन कारोबारियों का कहना है कि क्रेशर मालिक, खनन कारोबारियों को उचित मूल्य नहीं दे रहे हैं, जिससे खनन कारोबारियों के आगे रोजी रोटी का संकट बना हुआ है .

अनशन पर खनन कारोबारी.

यह भी पढ़ें-नकाबपोश बदमाशों ने हथियार के बल पर दंपति को पीटा, नकदी और ज्वेलरी लुटे

खनन कारोबारियों ने यह भी कहा की बिना उचित मूल्य मिले दूसरे प्रदेशों से आए लेबरों की आजीविका भी खतरे में है, जिस कारण वे दाबका गेट से खनन बंद कर धरने पर बैठ गए हैं. उन्होंने कहा कि जब तक उन्हें उपखनिज का सही मूल्य नहीं मिलता तब तक वे दाबका गेट से उपखनिज ढुलान का कार्य नहीं करेंगे .

मामले में वन विकास निगम के प्रबंधक बी.डी हरबोला का कहना है कि जो दरें कम होंगी, वो प्रशासन स्तर से ही होंगी. उन्होंने कहा कि खनन कारोबारियों की तरफ से अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है.

कालाढ़ूंगी: रामनगर के दाबका नदी में खनन सत्र शुरू हो गया है. खनन सत्र के दौरान खनन कारोबारियों ने आमरण अनशन शुरू किया है. खनन कारोबारियों का कहना है कि जब तक उपखनिज का उचित मूल्य नहीं मिलेगा, तब तक वे खनन नहीं करेंगे.

वहीं, पिछले 2 हफ्तों से ज्यादा समय से खनन व्यापारी उपखनिज की बढ़ी हुई दर को वापस लेने को लेकर धरने पर बैठे हैं. खनन कारोबारियों का कहना है कि क्रेशर मालिक, खनन कारोबारियों को उचित मूल्य नहीं दे रहे हैं, जिससे खनन कारोबारियों के आगे रोजी रोटी का संकट बना हुआ है .

अनशन पर खनन कारोबारी.

यह भी पढ़ें-नकाबपोश बदमाशों ने हथियार के बल पर दंपति को पीटा, नकदी और ज्वेलरी लुटे

खनन कारोबारियों ने यह भी कहा की बिना उचित मूल्य मिले दूसरे प्रदेशों से आए लेबरों की आजीविका भी खतरे में है, जिस कारण वे दाबका गेट से खनन बंद कर धरने पर बैठ गए हैं. उन्होंने कहा कि जब तक उन्हें उपखनिज का सही मूल्य नहीं मिलता तब तक वे दाबका गेट से उपखनिज ढुलान का कार्य नहीं करेंगे .

मामले में वन विकास निगम के प्रबंधक बी.डी हरबोला का कहना है कि जो दरें कम होंगी, वो प्रशासन स्तर से ही होंगी. उन्होंने कहा कि खनन कारोबारियों की तरफ से अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है.

Intro:रामनगर के दाबका नदी मैं खनन सत्र शुरू हो गया है जिसमे खनन कारोबारियों ने आमरण अनशन किया है, खनन कारोबारियों का कहना है कि जब तक उपखनिज का उचित मूल्य नही मिलेगा तबतक खनन कारोबारी नदी से खनन नही करेंगे।Body:रामनगर दाबका नदी के छोई गेट पर समस्त खनन कारोबारियों ने अनिश्चित काल के लिए धरने पर बैठ गए है।
आपको बता दें कि पिछले 2हफ्तों से ज्यादा समय से खनन व्यापारी उपखनिज की बढ़ी हुई दर को वापस लेने को लेकर धरने पर बैठा है!खनन कारोबारियों का कहना है कि उपखनिज का सही मूल्य न मिलने व उत्तराखंड के नैनीताल जिले में व दूसरे जनपदों के विपरीत रॉयल्टी का मूल्य अधिक होने के कारण से क्रेशर मालिक, खनन कारोबारियों को उचित मूल्य नही दे रहे है। जिससे खनन कारोबारियों के आगे रोजी रोटी का संकट बना हुआ है । बिना उचित मूल्य मिले दूसरे प्रदेशों से आई लेबर की भी आजीविका खतरे में बनी हुई है । जिस कारण समस्त कारोबारियों ने दाबका गेट से खनन ना कर अनिश्चितकाल के लिए धरने पर बैठ गए है । खनन कारोबारियों की मांग है कि उन्हें उपखनिज का सही मूल्य जब तक नही मिलता है, वह दाबका गेट से उपखनिज ढुलान का कार्य नही करेंगे । यदि जल्द उचित मूल्य न मिला तो समस्त कारोबारी आमरण अनशन के लिए बाध्य होंगे ।Conclusion:वन विकास निगम के प्रबंधक बी.डी हरबोला का कहना है कि यह जो दरें कम होंगी ये प्रशासन के स्तर से ही होगी और हमें, खनन कारोबारियों की तरफ से अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है। खनन कारोबारियों का कहना है की उपखनिज का उचित मूल्य नही मिलने तक खनन कारोबारी नदी से चुगान नही करेंगे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.