हल्द्वानी: पहाड़ों से लगातार हो रहे पलायन पर लोक गायकों ने भी चिंता जाहिर करते हुए एक लोकगीत तैयार किया है. प्रदेश के उभरते लोक गायक बी के सामंत ने लोगों से पहाड़ से पलायन न करने की अपील की है. इस एल्बम 'तू ए जा ओ पहाड़' को मुख्यमंत्री ने देहरादून में लॉन्च किया है.
लोकगायक बीके सामंत ने एक पहाड़ी गाना बनाया है, जिसके माध्यम से लोगों से पलायन न करने की अपील कर रहे हैं. 'तू ए जा ओ पहाड़' जिसको देहरादून में सीएम त्रिवेंद्र सिंह ने लॉन्च किया है. साथ ही बीके सामंत की इस पहल को मुख्यमंत्री ने जमकर सराहा की है. हल्द्वानी पहुंचे बीके सामंत ने बताया कि वे पहाड़ से हो रहे पलायन को लेकर काफी चिंतित हैं, जिसको देखते हुए उन्होंने एल्बम तैयार किया है.
ये भी पढ़ें: आस्था और चमत्कार का दरबार है मां चूड़ामणि का मंदिर, भक्तों की हर कामना होती है पूरी
लोकगायक बीके सामन्त ने बताया कि अभी तक उनके 8 एल्बम आ चुके हैं, जिसमें उत्तराखंड की संस्कृति और सभ्यता को दिखाया गया है. इसके अलावा उन्होंने हिंदी के भी एल्बम तैयार किए हैं. बीके सामंत की इससे पूर्व हल्की बजारा एल्बम ने पूरे उत्तराखंड में धूम मचाया हुआ है.