हल्द्वानी: मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत नैनीताल दूध उत्पादन सहकारी संघ जनपद के 528 प्रवासियों को पशुपालन और दूध उत्पादन के क्षेत्र में स्वरोजगार देने जा रहा है. इस योजना के तहत प्रवासी मिल्क पार्लर खोलने के अलावा 3 या 5 दुधारू पशुओं को ऋण के माध्यम से खरीद दूध का उत्पादन कर दुग्ध संघ को दूध देकर स्वरोजगार अपना सकते हैं. वहीं इस योजना के तहत दुग्ध संघ प्रवासियों को लोन के तौर पर 25% सब्सिडी भी देगा.
नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा ने इस योजना के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि 3 पशुओं तक 300 प्रवासियों को ₹246000. जबकि, 178 प्रवासियों को पांच पशुओं तक 4 लाख ₹72 हजार रुपए ऋण के तौर पर उपलब्ध कराया जाएगा. इसके साथ ही 50 प्रवासियों को मिल्क पार्लर खोलने के लिए ₹200000 तक का ऋण दिया जाएगा. जिसमें लोन लेने वाले प्रवासियों को सब्सिडी के तौर पर 25% सरकार द्वारा दिया जाएगा.
अध्यक्ष मुकेश बोरा ने कहा कि बाहर से आने वाले प्रवासियों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए इस योजना को एक जून से लागू किया जाएगा, जो 15 जुलाई तक चलेगा. जिसके तहत बाहर से आने वाले प्रवासी अपने नजदीकी दूध समिति में सदस्य बन इस योजना का लाभ उठा सकेंगे. इस योजना के अंतर्गत प्रवासियों को पशुओं की खरीद उत्तराखंड के अलावा अन्य राज्यों से करनी होगी. जिससे राज्य में दूध को बढ़ावा देने के लिए ज्यादा से ज्यादा दुधारू पशु आ सकें और दूध क्रांति क्षेत्र में राज्य कामयाबी हासिल कर सके.