ETV Bharat / state

कंटेनमेंट जोन में स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल, कांग्रेसियों ने SDM को सौंपा ज्ञापन - हल्द्वानी एसडीएम कार्यालय

हल्द्वानी के सुशीला अस्पताल में खराब व्यवस्था को लेकर कांग्रेसियों ने जमकर प्रदर्शन किया है. वहीं, जिला प्रशासन ने कंटेनमेंट जोन घोषित करने पर कोई व्यवस्था मुहैया नहीं करवा रही है. ऐसे में कांग्रेसियों ने स्वास्थ्य सुविधाओं को दुरुस्त करने को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है.

haldwani
SDM को सौंपा ज्ञापन
author img

By

Published : Jul 30, 2020, 9:02 PM IST

Updated : Jul 31, 2020, 2:16 PM IST

हल्द्वानी: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर जिला प्रशासन और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया. कांग्रेसियों का आरोप है कि सुशीला अस्पताल में मरीजों को खराब भोजन परोसा जा रहा है. साथ ही यहां साफ-सफाई का भी ध्यान भी नहीं रखा जा रहा. इसलिए मजबूरन मरीज अस्पताल में हंगामा कर रहे हैं. वहीं, इस दौरान कंटेनमेंट जोन में हो रही समस्याओं को लेकर भी बात रखी गई.

कंटेनमेंट जोन में स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल,.

कांग्रेस के जिला प्रवक्ता हेमंत साहू के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. उन्होंने कहा कि शहरों में बनाए गए कंटेनमेंट जोन में भी जिला प्रशासन द्वारा कोई व्यवस्था नहीं उपलब्ध कराई जा रही है. ना ही के लोगों की ठीक ढंग से कोरोना की जांच हो पा रही है. ऐसे में कंटेनमेंट जोन के लोग भी आक्रोशित हो रहे हैं, लेकिन जिला प्रशासन वहां व्यवस्था सुधारने के बजाय हालात को और खराब कर रहे हैं.

पढ़ें: 'द वॉइस इंडिया' विनर पवनदीप राजन ने अपने गांव में खोला स्टूडियो, स्थानीय कलाकारों को मिलेगा रोजगार

कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि सुशीला तिवारी अस्पताल में मरीजों को मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता में सुधार करने की जरूरत है. साथ ही कोरोना टेस्टिंग की रफ्तार भी बढ़ाई जानी चाहिए.

हल्द्वानी: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर जिला प्रशासन और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया. कांग्रेसियों का आरोप है कि सुशीला अस्पताल में मरीजों को खराब भोजन परोसा जा रहा है. साथ ही यहां साफ-सफाई का भी ध्यान भी नहीं रखा जा रहा. इसलिए मजबूरन मरीज अस्पताल में हंगामा कर रहे हैं. वहीं, इस दौरान कंटेनमेंट जोन में हो रही समस्याओं को लेकर भी बात रखी गई.

कंटेनमेंट जोन में स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल,.

कांग्रेस के जिला प्रवक्ता हेमंत साहू के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. उन्होंने कहा कि शहरों में बनाए गए कंटेनमेंट जोन में भी जिला प्रशासन द्वारा कोई व्यवस्था नहीं उपलब्ध कराई जा रही है. ना ही के लोगों की ठीक ढंग से कोरोना की जांच हो पा रही है. ऐसे में कंटेनमेंट जोन के लोग भी आक्रोशित हो रहे हैं, लेकिन जिला प्रशासन वहां व्यवस्था सुधारने के बजाय हालात को और खराब कर रहे हैं.

पढ़ें: 'द वॉइस इंडिया' विनर पवनदीप राजन ने अपने गांव में खोला स्टूडियो, स्थानीय कलाकारों को मिलेगा रोजगार

कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि सुशीला तिवारी अस्पताल में मरीजों को मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता में सुधार करने की जरूरत है. साथ ही कोरोना टेस्टिंग की रफ्तार भी बढ़ाई जानी चाहिए.

Last Updated : Jul 31, 2020, 2:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.