हल्द्वानी: शहर की बेटी ने जिले और राज्य का नाम रोशन किया है. हल्द्वानी की मीनाक्षी कबडवाल का चयन भारत की टेनिस बॉल क्रिकेट टीम में हुआ है. मीनाक्षी के भारतीय टीम में चयन से शहर के लोग बहुत खुश हैं.
23 से 25 दिसंबर के बीच हरिद्वार में ऑल इंडिया टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट हुआ था. इसमें हल्द्वानी की मीनाक्षी ने जोरदार प्रदर्शन किया. इसी प्रदर्शन के आधार पर उसे भारतीय टीम में चुन लिया गया. भारतीय टेनिस बॉल क्रिकेट टीम नए साल में नेपाल और श्रीलंका के साथ ही बैंकॉक में भी मैच खेलेगी. मीनाक्षी इन मैचों में टीम का हिस्सा होंगी.
23 साल की मीनाक्षी कबडवाल बीए तृतीय वर्ष की छात्रा हैं. वो हल्द्वानी के धौलाखेड़ा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज से पढ़ी और वहीं क्रिकेट के गुर सीखी.
ये भी पढ़ें: जंगल छोड़ सड़क पर निकला 'टाइगर', ट्रैफिक रोककर आधा घंटे तक किया वॉक
मीनाक्षी की कोच बीना फुलेरा ने बताया कि उनकी शिष्या पढ़ाई के साथ-साथ खेल में भी अव्वल है. खेल के माध्यम से उसने हमेशा स्कूल सहित पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया. अपनी मेहनत से वो आज इस मुकाम पर पहुंची है.
मीनाक्षी द्वारा ये मुकाम हासिल किए जाने पर धौलाखेड़ा राजकीय बालिका इंटर द्वारा उनको सम्मानित भी किया गया. मीनाक्षी की सफलता से कॉलेज में खुशी की लहर है.