हल्द्वानीः उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी (UOU) को अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) ने दूरस्थ शिक्षा विधि (ओडीएल) द्वारा एमबीए, एमसीए व टूरिज्म में पीजी डिप्लोमा व पीजी सर्टिफिकेट शुरू करने की मंजूरी दे दी है. उक्त सभी पाठ्यक्रम इसी सत्र से शुरू किए जाएंगे. इसके अलावा बी लिब व विशिष्ट बीएड के दो कोर्सों को भी जल्द मंजूरी मिल जाएगी.
एआईसीटीई द्वारा उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी में चार कोर्सों को फिर संचालित करने की मंजूरी मिल गई है. इन कोर्सों को पूर्व में ओडीएल माध्यम से संचालित करने के लिए एआईसीटीई द्वारा रोक लगाई गई थी. लेकिन विश्वविद्यालय के विशेष प्रयास के बाद एआईसीटीई ने इन्हें फिर संचालित करने की अनुमति दे दी है. अब यह सभी कोर्स इसी सत्र से शुरू हो पाएंगे. इसके साथ ही विश्वविद्यालय में जल्द ही बी लिब व विशिष्ट बीएड के दो कोर्सों की भी अनुमति भी मिल जाएगी, जिनकी प्रक्रिया अंतिम चरण में है.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड विधानसभा में विभिन्न पदों पर निकली सीधी भर्तियां, ऐसे करें आवेदन
इस संबंध में कुलपति प्रो. ओपीएस नेगी ने बताया कि उत्तराखंड में उच्च शिक्षा को घर-घर पहुंचाने के लिए उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय कृत संकल्प है. उन्होंने उम्मीद जताई की जल्द ही विश्वविद्यालय को 'नैक' की मान्यता भी मिल जाएगी. इस प्रक्रिया में 'नैक' द्वारा विश्वविद्यालय की आईआईक्यूए (Institutional Information for Quality Assessment) स्वीकार कर ली गई है. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय दूरस्थ्य शिक्षा के माध्यम से अधिक से अधिक व्यवसायिक पाठ्यक्रमों का संचालन शुरू करेगा. इसके लिए पूरे प्रयास किए जा रहे हैं.