हल्द्वानी: शहर में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर चार ओपन जिम और 10 चिल्ड्रन पार्क का निर्माण कराया जा रहा है. जिनका शिलान्यास शुक्रवार को हल्द्वानी नगर निगम के मेयर जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने किया.
53.73 लाख रुपए की लागत से तैयार किए जा रहे ओपन जिम और चिल्ड्रन पार्क के सौंदर्यीकरण के अलावा 9.80 लाख रुपये की लागत से बन रहे पार्क की चार दीवारी का काम भी किया जाएगा. हल्द्वानी मेयर जोगिंदर पाल सिंह रौतेला ने कहा कि शहर के चार पार्कों में ओपन जिम के अलावा 10 पार्कों को चिल्ड्रन पार्क के रूप में विकसित करने का काम किया जाना है.
पढ़ें- हरीश रावत के बयान से कांग्रेस पार्टी में मची खलबली, जानिए क्या है वजह?
उन्होंने कहा कि शहर के चार मुख्य पार्कों को ओपन जिम के रूप में विकसित का उद्देश्य लोगों की दिनचर्या के साथ सेहत को ठीक रखना है. साथ ही बच्चों की सेहत को ध्यान में रखते हुए चिल्ड्रन पार्क भी बनाया जा रहा है. एक महीने के अंदर इन पार्कों का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा. इसके बाद शहर के अन्य पार्कों को भी इसी तरह विकसित किया जाएगा.